Header Ads

NTPC Green Energy IPO: पैसा लगाने से मिलेगा फायदा या नहीं? पढें पूरी खबर.

 

NTPC Green Energy IPO: पैसा लगाने से मिलेगा फायदा या नहीं? पढें पूरी खबर. 




NTPC Green Energy IPO:-

NTPC की सहायक कंपनी NTPC Green Energy का IPO कल यानि कि मंगलवार (19 नवंबर, 2024) से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है. इच्छुक निवेशक इसके लिए 22 नवंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी का लक्ष्य इस IPO के जरिए ₹10,000 करोड़ जुटाना है. IPO के लिए प्राइस बैंड ₹102 - ₹108 प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक एक लॉट में कम से कम 138 शेयरों और उसके बाद 138 के मल्टीपल्स में बोली लगा सकते हैं.

NTPC Green Energy IPO GMP:-


इश्यू खुलने से पहले NTPC Green Energy के शेयरों के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग ₹1 है, जो इश्यू प्राइस पर 1% का प्रीमियम है.

क्या आपको सब्सक्राइब करना चाहिए?

SBI Securities - ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने कहा, "₹108 के अपर प्राइस बैंड पर, कंपनी की वैल्युएशन कारोबारी साल 2024 के एंटरप्राइज वैल्यू-EBITDA के आधार पर पोस्ट इश्यू कैपिटल पर 53.4 गुना है."

यह भी पढें:- Stocks to Watch Tomorrow: सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आई खबरें- मंगलवार को दिखेगा असर

SBI Securities ने कहा कि कंपनी अपनी ऑपरेशनल कैपेसिटी को सितंबर 2024 तक 3.3 गीगावाट से बढ़ाकर कारोबारी साल 2025 तक 6 गीगावाट, कारोबारी साल 2026 तक 11 गीगावाट और कारोबारी साल 2026 19 गीगावाट कर देगी.

कंपनी की मीडियम टर्म में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज करने की संभावना है. इसके रेवेन्यू, EBITDA और प्रॉफिट क्रमशः 79.0%, 117.2% और 123.8% की CAGR से बढ़कर कारोबारी साल 24-27 के दौरान क्रमशः ₹11,250 करोड़, ₹9,563 करोड़ और ₹1,980 करोड़ होने की उम्मीद है.

Reliance Industries - ब्रोकरेज फर्म रिलायंस सिक्योरिटीज ने IPO को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने कहा कि NTPC Green Energy को NTPC की फाइनेंशियल मजबूती और ऑफ-टेकर्स एवं सप्लायर्स के साथ लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप से फायदा मिलता है, जिससे इसका रेवेन्यू बढ़ता है और मजबूत क्रेडिट रेटिंग के साथ-साथ बड़े पैमाने पर प्रोजेक्ट्स को एग्जिक्यूट करने के लिए कर्ज की कम लागत इनेबल होती है.

ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के पास मैनेजमेंट टीम की डोमेन एक्सपर्टीज है, जो बेहतर ग्रोथ के साथ ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन केमिकल्स और स्टोरेज जैसे नए एनर्जी सॉल्यूशंस पर फोकस करती है और भारत के नेट जीरो लक्ष्यों को पूरा करने में योगदान देती है.

ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के पास मैनेजमेंट टीम की डोमेन एक्सपर्टीज है, जो बेहतर ग्रोथ के साथ ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन केमिकल्स और स्टोरेज जैसे नए एनर्जी सॉल्यूशंस पर फोकस करती है और भारत के नेट जीरो लक्ष्यों को पूरा करने में योगदान देती है.

IPO की डिटेल्स

यह IPO पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है. इस IPO की फेस वैल्यू ₹10 प्रति इक्विटी शेयर है. इस इश्यू का 75% हिस्सा इंस्टीयूशनल इन्वेस्टर्स के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और 10% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व किया गया है. पात्र कर्मचारी 5 रुपए प्रति शेयर छूट के साथ शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसमें कर्मचारी कोटे के तहत 200 करोड़ रुपए की वैल्यू के शेयर अलॉट किए गए हैं. इसके अलावा शेयरहोल्डर रिजर्वेशन के तहत मौजूदा एनटीपीसी शेयरहोल्डर्स के लिए ₹1,000 करोड़ की वैल्यू के शेयर अलग रखे जाएंगे.

नए इश्यू से प्राप्त कुल इनकम में से ₹7,500 करोड़ तक की राशि का इस्तेमाल कंपनी की सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NREL) में निवेश के लिए किया जाएगा, ताकि एनआरईएल की ओर से लिए गए कुछ बकाया उधारों का पूरी तरीके से या आंशिक रूप से भुगतान किया जा सके. इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड्स का इस्तेमाल किया जाएगा.

आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. यह हुंडई मोटर इंडिया के ₹27,870 करोड़ और स्विगी के ₹11,300 करोड़ के बाद 2024 का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है. कि एनटीपीसी का मैनेजमेंट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की लिस्टिंग के माध्यम से वैल्यू अनलॉकिंग का लक्ष्य बना रहा है.

कंपनी के बारे में
NTPC Green Energy, NTPC की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो 24 सितंबर तक ऑपरेशनल कैपेसिटी और मार्च 2024 तक बिजली उत्पादन के मामले में सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज (हाइड्रो एनर्जी को छोड़कर) है. कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो में सोलर और विंड पावर एसेट्स शामिल हैं, जिनकी उपस्थिति 6 से ज्यादा राज्यों में कई स्थानों पर है, जो लोकेशन स्पेसिफिक जनरेशन वैरिएबिलिटी के रिस्क को कम करने में मदद करती है.

सितम्बर 2024 तक, एनटीपीसी ग्रीन की ऑपरेशनल कैपेसिटी 6 राज्यों में 3,220 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट्स और 100 मेगावाट विंड प्रोजेक्ट्स की थी. इनका एवरेज पावर पर्चेसिंग एग्रीमेंट (PPA) पीरियड 25 साल था.

इसके अलावा, सितंबर 2024 तक इसके पास 13,576 मेगावाट के कॉन्ट्रेक्टेड और अवार्डेड प्रोजेक्ट्स हैं और 9,175 मेगावाट की कैपेसिटी पाइपलाइन में है. एनटीपीसी का लक्ष्य वित्त वर्ष 32 तक 60 गीगावाट (GW) रिन्यूएबल एनर्जी (RE) कैपेसिटी हासिल करना है. मौजूदा समय में इसकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 3.5 गीगावाट है और 28 गीगावाट से ज्यादा कैपेसिटी अंडर-डेवलपमेंट है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.