Header Ads

Stocks To Watch Tomorrow : सोमवार को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें

 

Stocks To Watch Tomorrow : सोमवार को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें



Stocks To Watch Tomorrow :-


Crompton Greaves: कंपनी ने कहा है कि सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 28.6 फीसदी बढ़कर 125 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 97.2 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय में 6.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 1,896 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 1,782.3 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. Crompton Greaves का शेयर गुरुवार को 3.53 फीसदी की गिरावट के साथ 371.40 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 31.61 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 484 रुपये है.

Hero MotoCorp: कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 14.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,203.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल सितंबर तिमाही में 1,054 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय में 10.8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 10,463.2 करोड़ रुपये पर रही. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 9,445 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी.

Grasim Industries: कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. ग्रासिम इंडस्ट्रीज का सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में मुनाफा 66 फीसदी घटकर 390 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,164 करोड़ रुपये था. ऐसा सीमेंट सेल्स से लोअर रियलाइजेशन और बिड़ला ओपस ब्रांड के तहत पेंट्स बिजनेस में प्लांड निवेश के कारण हुआ है. कंपनी ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 33,562.85 करोड़ रुपये की आय दर्ज की है जो पिछले साल की तुलना में 11.1 फीसदी अधिक है.

IGL: इंद्रप्रस्थ गैस (IGL) ने कहा कि गेल द्वारा गैस एलोकेशन में और कटौती की गई है, जो 16 नवंबर से प्रभावी होगी. कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है. IGL का कहना है कि गेल से मिलने वाली कुल गैस एलोकेशन में 20 फीसदी की कमी की गई है. IGL ने कहा कि वह इस मुद्दे को हल करने के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है. IGL ने हाल ही में कहा था कि वह गैस की कीमत में बढ़ोतरी के लिए चर्चा कर रही है और इसका भार ग्राहकों पर भी डालना चाहता है.

Adani Total:अदाणी टोटल गैस ने कहा कि गेल ने 16 नवंबर से कंपनी को गैस की सप्लाई में 13 फीसदी की कटौती की है. कंपनी ने कहा कि यह जो 16 नवंबर, 2024 से प्रभावी होगी. अदाणी टोटल ने कहा कि इस कटौती से उसके मुनाफे पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ''यह कमी CGD (सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन) इंडस्ट्री में की गई है. हालांकि इंडस्ट्री प्रमुख हितधारकों के साथ समाधान के लिए चर्चा कर रहा है, लेकिन कंपनी (अदाणी टोटल गैस) के मुनाफे पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.''

PTC Industries: पीटीसी इंडस्ट्रीज ने सितंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी कहा है कि इस दौरान कंपनी का मुनाफा 17.31 करोड़ रुपये रहा. एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि पिछले 2023-24 वित्तीय वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में 8.14 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी 112 फीसदी की है. दूसरी तिमाही के दौरान ऑपरेशन से कंपनी की आय 72.36 करोड़ रुपये बताया गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 57.51 करोड़ रुपये था.

Happiest Minds: कंपनी ने कहा है कि इस दौरान उसका मुनाफा 15.2 फीसदी की गिरावट के साथ 49.52 करोड़ रुपये पर आ गया है. बुधवार को रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 58.46 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. सितंबर तिमाही में कंपनी कंपनी ने 521.64 करोड़ रुपये की आय दर्ज की है. दो एक साल पहले इस तिमाही में 406.62 करोड़ रुपये पर था.

Hindustan Zinc: हिंदुस्तान जिंक ने जानकारी दी है कि उसे नीलामी के माध्यम से राजस्थान में गोल्ड माइनिंग ब्लॉक के लिए लाइसेंस मिल गया है. इस ब्लॉक को जीतने के साथ ही वेदांता ग्रुप की येलो मेटल बिजनेस में एंट्री हो गई है. कंपनी ने कहा कि उसे दुगोचा गोल्ड ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाता (Preferred bidder) घोषित किया गया है, जिसकी पुष्टि डिपोर्टमेंट ऑफ माइंस एंड जियोलॉजी, राजस्थान ने 15 नवंबर की नोटिफिकेशन के जरिए की है.

Cyient: ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी Cyient ने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए मैग्नेटिक सेंसर एंड पावर सेमीकंडक्टर के लिए Allegro MicroSystems के साथ पार्टनिशिप को बढ़ा दिया है. साइएंट के मणिकोंडा कैंपस में स्थित, CoE ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए मैग्नेटिक सेंसर एंड पावर सेमीकंडक्टर प्रोडक्ट के डेवलपमेंट पर फोकस करेगी. इस फैसिलिटी का उद्घाटन Allegro MicroSystems के प्रेसीडेंट और सीईओ विनीत नरगोलवाला ने किया.

Sobha Ltd: कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर 26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो एक साल पहले इस तिमाही में 15 करोड़ रुपये पर था. कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी 73 फीसदी की है. कंपनी का आय बढ़कर 933.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 741.2 करोड़ रुपये पर थी.

Honasa Consumer: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है. इस दौरान कंपनी को 19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी को 29.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. बता दें कि Mamaearth की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर ब्यूटी सेगमेंट मे कई बड़ी कंपनियों की टक्कर देती है. गुरुवार को NSE पर कंपनी का शेयर 3.77 फीसदी की तेजी के साथ 378 रुपये पर बंद हुआ.

Garware Technical Fibres: ये पहला मौका है जब कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है. कंपनी की 14 नवंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में इस पर फैसला हो गया. कंपनी ने एक पर 4 बोनस शेयर का तोहफा दिया है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 2.60 फीसदी की तेजी के साथ 3,925 रुपये पर बंद हुआ.

Avanti Feeds Ltd: कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 53.2 फीसदी बढ़कर 113.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो एक साल पहले इस तिमाही में 74.2 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय में 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली, जो सितंबर तिमाही में 1,355 करोड़ रुपये पर रही. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 1,278 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. गुरुवार को Avanti Feeds का शेयर BSE पर 2.60 फीसदी की तेजी के साथ 580.50 रुपये पर बंद हुआ.

Surya Roshni :कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजों के साथ यह घोषणा की है. सूर्या रोशनी रिकॉर्ड डेट पर शेयरधारकों के पास प्रत्येक एक शेयर के लिए एक फ्री शेयर जारी करेगी. यानी कंपनी 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करेगी. कंपनी ने प्रति शेयर 2.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया, जिसके लिए रिकॉर्ड तिथि 29 नवंबर, 2024 तय की गई है. सितंबर तिमाही में सूर्या रोशनी की आय में पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी की गिरावट आई. कंपनी का मुनाफा भी साल-दर-साल आधार पर 55 फीसदी कम हुआ. कंपनी के शेयर की बात करें तो सोमवार को कंपनी का शेयर 10.92 फीसदी की गिरावट के साथ 582.15 रुपये पर बंद हुआ.

Delhivery: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि सिंतबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 10.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 102.9 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. कंपनी की आय 12.8 फीसदी बढ़कर 2,189.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, एक साल पहले इस तिमाही में 1,941.7 करोड़ रुपये पर थी.

Reliance Industries :रिलायंस (Reliance) और डिज्नी (Disney ) ने भारत में एंटरटेनमेंट ब्रांड के लिए ज्वाइंट वेंचर (JV) बनाने की डील पूरी कर ली है. इस मर्जर के पूरा होने के बाद ज्वाइंट वेंचर देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी बन गई है, जिसकी वैल्यू 70,352 करोड़ रुपये आंकी गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, Viacom18 और डिज्नी ने जानकारी दी है कि Viacom18 के मीडिया और जियो सिनेमा कारोबार का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में मर्जर प्रभावी हो गया है.

Glenmark Pharmaceuticals: कंपनी ने जानकारी दी है कि सितंबर तिमाही वह घाटे से मुनाफे में आ गई है. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 354.4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी को 180.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी का आय साल दर साल 3,207.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,433.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


No comments

Powered by Blogger.