Header Ads

PG Electroplast Ltd Share news: बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने किया बड़े एग्रीमेंट का एलान, शेयर पर रखें नजर

 

PG Electroplast Ltd Share Price: बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने किया बड़े एग्रीमेंट का एलान, शेयर पर रखें नजर




PG Electroplast Ltd Share Price:- पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड (PG Electroplast Ltd) ने जानकारी दी है कि कंपनी की सब्सिडियरी पीजी टेक्नोप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड भारत में स्पाइरो मोबिलिटी (Spiro) के इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए एक्सक्लूसिव मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर बन गई है. एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि यूनिट ने सोमवार को स्पाइरो मोबिलिटी के साथ एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट साइन किया है.

इस एग्रीमेंट के तहत पीजी टेक्नोप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड की जिम्मेदारी इलेक्ट्रिक व्हीकल, लिथियम-आयन बैटरी और रिलेटेड कंपोनेंट के लिए मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज की स्थापना और मैनेज के अलावा स्पाइरो द्वारा स्पेसिफाइड पार्ट एंड रॉ- मटीरियल की खरीद करना होगा. स्पाइरो, पीजी टेक्नोप्लास्ट द्वारा मैन्युफैक्चर्ड इलेक्ट्रिक व्हीकवृल प्रोडक्ट के रिसर्च एंड डेवलपमेंट,मार्केटिंग, सेल्स और मार्केटिंग के लिए जिम्मेदार होगा.


पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ फाइनेंस विशाल गुप्ता ने बताया था कि चालू वित्त वर्ष में प्रोडक्ट बिजनेस कंपनी की आय में 3,000 करोड़ रुपये का योगदान देगा. सितंबर तिमाही के बाद कंपनी ने पूरे साल के लिए अपनी आय और मुनाफे के अनुमान को बढ़ा दिया है. तिमाही के दौरान, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट की आय में साल-दर-साल 46 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि इसके मुनाफे में 57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

PG Electroplast Ltd Share Price:-

कंपनी का शेयर सोमवार को 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 623.75 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपना के शेयर में 166.96 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. शेयर का 52 वीक हाई 710 रुपये है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.