Header Ads

Daily horoscope: आज किस्मत देगी दस्तक, इन राशियों की चमक उठेगी तकदीर

 

Daily horoscope:  आज किस्मत देगी दस्तक, इन राशियों की चमक उठेगी तकदीर



Sawan 2nd Monday: सावन के दूसरे सोमवार पर बनेंगे शुभ योग, सीधे शिव जी तक पहुंचाएं अपने दिल की बात

मेष : टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, फोटोग्राफी, टूरिज्म, कंसल्टेंसी का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

वृष: व्यापार तथा कामकाज  की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखाई देगा।

मिथुन: सितारा नुकसान देने तथा विपरीत हालात बनाने वाला, न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही अपनी कोई पेमैंट फंसाएं।

कर्क : सितारा व्यापार कारोबार के काम संवारने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी मुश्किल भी हटेगी।

सिंह: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखें।

अनुबंध भर्तियां समाप्त, अब ट्रेनी अवधि पर होंगी ग्रुप-ए, बी व सी पद पर भर्तियां, 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Sawan 2nd Monday: सावन के दूसरे सोमवार पर बनेंगे शुभ योग, सीधे शिव जी तक पहुंचाएं अपने दिल की बात

कन्या : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने,  धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में मन लगेगा।

तुला: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान के मामले में अटैन्टिव रहना सही रहेगा, मन भी डिस्टर्ब-सा रहेगा।

वृश्चिक : अर्थ  तथा  कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे की बात ध्यान से सुनेंगे।

धनु : किसी प्रबल शत्रु के टकरावी मूड के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं, इसलिए सचेत रहना ठीक रहेगा।

मकर :  संतान साथ देगी, सहयोग करेगी, उसके को-आप्रेटिव रुख के कारण आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी।

कुम्भ : कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

मीन: मित्रों के साथ मेल-जोल फ्रूटफुल रहेगा,  शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे, मगर फैमिली फ्रंट पर तनातनी रहने का डर।

No comments

Powered by Blogger.