Today's Stocks to watch: आज इन 20 शेयरों में दिखेगा जबरदस्त एक्शन- जानिए क्या हैं कंपनियों से जुड़ी बड़ी खबरें
Today's Stocks to watch: आज इन 20 शेयरों में दिखेगा जबरदस्त एक्शन- जानिए क्या हैं कंपनियों से जुड़ी बड़ी खबरें
HDFC Bank: जून तिमाही में मुनाफा 12.2 फीसदी बढ़कर 18,155.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 16,175 करोड़ रुपये था. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 5.4 फीसदी बढ़कर 31,438 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 29,837 करोड़ रुपये थी. हालांकि इस तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी (Asset Quality) थोड़ी कमजोर हुई है. बैंक के बोर्ड ने 5 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड देने की मंज़ूरी दी है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई (शुक्रवार) तय की गई है. बैंक ने अपने इतिहास में पहली बार 1:1 बोनस शेयर जारी करने का निर्णय भी लिया है. यानी हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त फ्री शेयर मिलेगा. बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त को तय की गई है.HDFC Bank Share Price: Bonus Share, Dividend का एक साथ एलान, हर शेयर पर होगा इतना फायदा
ICICI Bank: नेट प्रॉफिट 15.5 फीसदी बढ़कर 12768.2 करोड़ रुपये रहा है जो कि साल भर पहले 11059 करोड़ रुपये के स्तर पर था. नेट इंट्रेस्ट इनकम साल दर साल के आधार पर 10.6 फीसदी बढ़ी है और 19553 करोड़ रुपये से बढ़कर 21634 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक की एसेट क्वालिटी स्थिर रही है. ग्रॉस एनपीए 1.67 फीसदी पर स्थिर रहे हैं. वहीं नेट एनपीए 0.41 फीसदी पर रहे जो कि मार्च तिमाही में 0.39 फीसदी पर थे.ICICI Bank Q1 results: मुनाफा और NII में बढ़त, रहे अनुमान से बेहतर, एसेट क्वालिटी स्थिर
RBL Bank: बैंक के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 372 करोड़ रुपये से गिरकर 200.3 करोड़ रुपये पर आ गया है. इसमे साल दर साल के आधार पर 46.2 फीसदी की गिरावट रही है. हालांकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में 159 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था. हालांकि नेट इंट्रेस्ट इनकम पिछले साल और बाजार अनुमान दोनों से नीचे रही है. पहली तिमाही में एनआईआई साल दर साल के आधार पर 12.9 फीसदी की गिरावट के साथ 1481 करोड़ रुपये रही है.
Yes Bank: बैंक का पहली तिमाही का स्टैंडअलोन मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 502.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 801 करोड रुपये रहा है इसमे साल दर साल के आधार पर 59.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. मुनाफे का कंसोलिडेटेड आंकड़ा 808.7 करोड़ रुपये रहा है और इसमें पिछले साल के मुकाबले 57 फीसदी की बढ़त रही है. वहीं बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 2244 करोड़ रुपये से बढ़कर 2371.5 करोड़ रुपये रही है. यानि इसमें 5.7 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है.Yes Bank Q1 results: मुनाफा 59% और NII 6% बढ़ी, एसेट क्वालिटी स्थिर
RIL : कंपनी ने पहली तिमाही में 26994 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया है. साल भर पहले की तिमाही मे कंपनी ने 15138 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. यानि मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले 78 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. कंपनी की आय 2.44 लाख करोड़ रुपये रही है. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 2.32 लाख करोड़ रुपये रही थी. मार्च तिमाही में आय 2.61 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर थी. तिमाही के दौरान अन्य आय 3,983 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,119 करोड़ रुपये रही है. रिलायंस रिटेल की आय पिछले साल के मुकाबले 11.3 फीसदी बढ़कर 84171 करोड़ रुपये रही हैं. एबिटडा 12.7 फीसदी बढ़े हैं. वही मार्जिन सुधरकर 7.6 फीसदी पर पहुंच गए. रिलायंस जियो का एबिटडा साल दर साल के आधार पर 24 फीसदी बढ़ा है. मार्जिन 210 बेस प्वाइंट सुधरकर 51.8 फीसदी रहा है. हर यूजर पर औसत आय (ARPU) बढकर 208.7 रुपये रही है. O2C आय पिछले साल के मुकाबले 1.57 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.55 लाख करोड़ रुपये रही है. O2C EBITDA 13,093 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,511 करोड़ रुपये रहा है. O2C EBITDA मार्जिन 8.3% से बढ़कर 9.4% पर पहुंच गए.Reliance Q1 results: मुनाफा 78% बढ़कर 26994 करोड़ रुपये, कंज्यूमर बिजनेस ग्रोथ का मिला फायदा
IndiaMART : वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर 154 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 114 करोड़ रुपये था. यानी मुनाफे में साल-दर-साल (YoY) 35 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसकी कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 372 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 331 करोड़ रुपये थी. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 2,655.00 रुपये पर बंद हुआ.
Dr. Reddy’: कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी पर USFDA (यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने निरीक्षण के बाद 7 आपत्तियां जारी की हैं. यह निरीक्षण 10 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक चला. कंपनी को अभी इन आपत्तियों का जवाब देना होगा, जिसके आधार पर आगे की रेगुलेटरी प्रक्रिया तय होगी. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 1,258.30 रुपये पर बंद हुआ.
B. L. Kashyap and Sons: कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसे मान्यता प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से एंबेसी मान्यता बिजनेस पार्क प्रोजेक्ट के लिए सिविल और स्ट्रक्चरल वर्क ऑर्डर मिला है. कंपनी के मुताबिक ये ऑर्डर साइज 157.26 करोड़ रुपये का है जिसे 16 महीने में पूरा किय जाना है.
Hatsun Agro: कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर 135 करोड़ रुपये हो गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 131 करोड़ रुपये था. यानी मुनाफे में साल-दर-साल (YoY) 3.45 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसकी आय 9.1 फीसदी बढ़कर 2590 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 2375 करोड़ रुपये थी. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 958.00 रुपये पर बंद हुआ.
Mastek: कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर 92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 71.5 करोड़ रुपये पर था. यानी मुनाफे में साल-दर-साल (YoY) 28.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसकी आय 12.5 फीसदी बढ़कर 914.7 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 812.9 करोड़ रुपये पर थी. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 2,499.80 रुपये पर बंद हुआ.
MRPL: कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि जून तिमाही में उसे 270.7 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 73.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी की आय (Revenue) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जून तिमाही में कंपनी की आय घटकर 17,356.2 करोड़ रुपये रह गई है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 23,246.6 करोड़ रुपये थी. यानी साल-दर-साल (YoY) आधार पर 25.3 फीसदी की गिरावट हुई है.
Jio Financial: ने शुक्रवार की रात शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसने Allianz Group के साथ एक ज्वाइंट वेंचर के लिए करार किया है. कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई है और शेयर बाजार में लिस्ट है. कंपनी ने शुक्रवार, 18 जुलाई को जानकारी दी कि उसने Allianz Group के साथ उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Allianz Europe B.V. के जरिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके जरिए दोनों कंपनियां देश में रीइंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर स्थापित करेंगी. कंपनी के मुताबिक वो इस कदम के जरिए भारत के हाई-ग्रोथ इंश्योरेंस मार्केट के अवसरों का फायदा उठाएगी.
IRCON : कंपनी को एक साथ 1,869 करोड़ रुपये के 3 बड़े ऑर्डर मिले हैं. राज्य के स्वामित्व वाली इंजीनियरिंग फर्म इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON International Limited) ने कहा कि उसे 1,869 करोड़ रुपये से ज्यादा के तीन प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं. इनमें मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) से मुंबई मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए दो और मध्य प्रदेश में रेलवे प्रोजेक्ट के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से एक कॉन्ट्रैक्ट शामिल है.
Central Bank: बैंक का मुनाफा पहली तिमाही में बढ़कर 1,168.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 880 करोड़ रुपये पर था. यानी मुनाफे में साल दर साल के आधार पर 32.8 फीसदी की बढ़त हुई है. हालांकि बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम पिछले साल के मुकाबले 4.6% घटकर 3,383.2 करोड़ रुपये पर आ गई है, जो पिछले साल 3,547.8 करोड़ रुपये पर थी.
Union Bank: बीएसई 200 में शामिल बैंक का मुनाफा पहली तिमाही में 11.9% बढ़कर 4,115.5 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 3,679 करोड़ रुपये पर था. हालांकि इसकी नेट इंट्रेस्ट इनकम 3.2% घटकर 9,112.6 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल 9,412 करोड़ रुपये थी. बैंक का कुल ग्रॉस एनपीए 34,311.3 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछली तिमाही में 35,350.4 करोड़ रुपये के स्तर पर था.
JK Cement: कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि जून 2025 में समाप्त तिमाही में उसका मुनाफा 75.5 फीसदी बढ़कर 324.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 184.8 करोड़ रुपये पर था. यानी साल-दर-साल (YoY) आधार पर मुनाफे में मजबूत उछाल देखने को मिला है. JK Cement ने बताया कि इस तिमाही में उसकी कुल आय 19.4 फीसदी की बढ़त के साथ 3352.5 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 2,807.6 करोड़ रुपये थी.
India Cements: कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि जून तिमाही में उसका घाटा 131.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 57.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि कंपनी की आय 5.5 फीसदी बढ़कर 1,024.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 971.5 करोड़ रुपये पर थी.
AU Small Finance Bank: जून 2025 में समाप्त तिमाही में उसका मुनाफा (Net Profit) 15.6 फीसदी बढ़कर 580.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 503 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6.5 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 2044.6 करोड़ रुपये रही. बैंक का शेयर शुक्रवार को 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 790.30 रुपये पर बंद हुआ.
Punjab & Sind Bank: एक्सचेंज को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि मुनाफा सालाना आधार पर 48.3 फीसदी बढ़कर 269.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 182 करोड़ रुपये था. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी बढ़कर 900.4 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 850 करोड़ रुपये थी. यानी साल-दर-साल आधार पर इसमें 5.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है.
L&T Finance : जून में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 10 फीसदी और सालाना आधार पर 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 701 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का कुल लोन बुक ₹1,02,314 करोड़ तक पहुंच गया है. इसमें से ₹99,816 करोड़ खुदरा (रिटेल) लोन से आया है, जो पिछले साल से 18% ज्यादा है. इस तिमाही में रिटेल लोन वितरण ₹17,522 करोड़ रहा, जो 18% की बढ़त दिखाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


Post a Comment