Header Ads

HDFC Bank Q1 results: Bonus Share, Dividend का एक साथ एलान, हर शेयर पर होगा इतना फायदा

 

HDFC Bank Share Price: Bonus Share, Dividend का एक साथ एलान, हर शेयर पर होगा इतना फायदा


Dividend Stock: भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने बड़ा एलान किया है. स्पेशल डिविडेंड के साथ ही बोनस शेयर का भी एलान कर दिया गया है. पूरी डिटेल में जानिए कि शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर कितना फायदा होगा.


HDFC Bank Bonus Share
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने शनिवार, 19 जुलाई को अपनी बोर्ड बैठक में बड़े फैसले लिए. बैंक ने 1:1 के अनुपात में बोनस जारी करने की घोषणा की है. इसका मतलब है कि शेयरधारकों को रिकॉर्ड तिथि तक हर एक एक शेयर के बदले एक निःशुल्क शेयर मिलेगा.

HDFC Bank Dividend Stock
इसके अलावा, बोर्ड ने 5 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड को भी मंजूरी दे दी है. इस स्पेशल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 25 जुलाई तय की गई है. बताते चलें कि एचडीएफसी बैंक को एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ (HDB Financial Services IPO) के दौरान आंशिक हिस्सेदारी बिक्री के रूप में 10,000 करोड़ रुपये मिले थे.

पहली बार किया बोनस शेयर का एलान
BSE पर उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर, एचडीएफसी बैंक ने अपने शेयरधारकों को कभी भी बोनस शेयर जारी नहीं किए हैं. एचडीएफसी बैंक की ओर से इससे पहले साल 2011 में स्टॉक स्प्लिट (Stock Split News) का एलान किया गया था, जब उसने 10 रुपये के एक शेयर को 2 रुपये के पांच शेयरों में विभाजित किया था. बाद में 2019 में उसी 2 रुपये के एक शेयर को 1 रुपये के दो शेयरों में विभाजित किया था.

HDFC Bank Dividend Share
एचडीएफसी बैंक ने पिछले महीने अपने शेयरहोल्डर्स को 22 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड (HDFC Bank Dividend Stock) दिया था. मई 2024 में 19.5 रुपये प्रति शेयर, मई 2023 में 19 रुपये प्रति शेयर और मई 2022 में 15.5 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड दिया गया था.

HDFC Bank Share Price
शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 1,956 रुपये पर बंद हुए थे. पिछले 5 दिनों में शेयर 1.18 फीसदी गिरा है. एक महीने में शेयर में सिर्फ 1.07 फीसदी की तेजी आई है, और 2025 में अब तक 9.72 फीसदी बढ़ चुका है. जबकि 1 साल में शेयर (HDFC Bank Stock Price) 21.69 फीसदी बढ़ा है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


No comments

Powered by Blogger.