Header Ads

ICICI Bank Q1: मुनाफा और NII में बढ़त, रहे अनुमान से बेहतर, एसेट क्वालिटी स्थिर

 

ICICI Bank Q1 results: मुनाफा और NII में बढ़त, रहे अनुमान से बेहतर, एसेट क्वालिटी स्थिर



देश के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपने जून तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. बैंक का मुनाफा और नेट इंट्रेस्ट इनकम दोनों ही साल दर साल के आधार पर बढ़ी हैं और दोनों ही आंकड़े सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में मिले अनुमानों से बेहतर रहे हैं. मुनाफा पिछले साल के मुकाबले करीब 16 फीसदी बढ़ गया है. वहीं नेट इंट्रेस्ट इनकम साल दर साल के आधार पर 11 फीसदी बढ़ी है. वहीं बैंक की एसेट क्वालिटी में मार्च तिमाही के मुकाबले स्थिरता देखने को मिली है.


कैसे रहे नतीजे

बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नेट प्रॉफिट 15.5 फीसदी बढ़कर 12768.2 करोड़ रुपये रहा है जो कि साल भर पहले 11059 करोड़ रुपये के स्तर पर था. सीएनबीसी टीवी 18 पोल में 11747 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था.

वहीं नेट इंट्रेस्ट इनकम साल दर साल के आधार पर 10.6 फीसदी बढ़ी है और 19553 करोड़ रुपये से बढ़कर 21634 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में 20923 करोड़ रुपये की नेट इंट्रेस्ट इनकम का अनुमान था.

बैंक के नेट इंट्रेस्ट मार्जिन तिमाही में 4.34 फीसदी पर रहे हैं जो कि मार्च तिमाही में 4.41 फीसदी पर थे. पिछले साल की इसी तिमाही में मार्जिन 4.36 फीसदी पर रहे थे.

बैंक का कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट साल दर साल के आधार पर 13.6 फीसदी बढ़कर 17505 करोड़ रुपये रहा है.

बैंक की एसेट क्वालिटी स्थिर

तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक की एसेट क्वालिटी स्थिर रही है. ग्रॉस एनपीए 1.67 फीसदी पर स्थिर रहे हैं. वहीं नेट एनपीए 0.41 फीसदी पर रहे जो कि मार्च तिमाही में 0.39 फीसदी पर थे.

तिमाही के दौरान बैंक के प्रोविजन में मार्च तिमाही के मुकाबले बढ़त देखने को मिली है और ये 890 करोड़ रुपये से बढ़कर 1814 करोड़ रुपये पर पहुंच गए.

कैसा रहा कारोबारी प्रदर्शन

जून तिमाही में औसत डिपॉजिट पिछले साल के मुकाबले 11.2 फीसदी की बढ़त के साथ 15,33,241 करोड़ रुपये रहा है. औसत करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट रेश्यो तिमाही के दौरान 38.7 फीसदी रहा है. बैंक के मुताबिक घरेलू लोन पोर्टफोलियो साल दर साल के आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 13,31,196 करोड़ रुपये रहा है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


No comments

Powered by Blogger.