Daily horoscope : आज इन राशियों को हर परेशानी से मिलेगी मुक्ति
Daily horoscope : आज इन राशियों को हर परेशानी से मिलेगी मुक्ति
मेष : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए बेतुके खान-पान से बचना चाहिए, सफर भी न करें, क्योंकि वह परेशानी वाला होगा।
वृष: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोई भी यत्न हल्के मन से न करें, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ परेशानी रहेगी।
मिथुन: शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने के लिए पूरा जोर लगा सकते हैं, इसलिए उनसे डिस्टैंस बना कर रखें।
कर्क : गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखें, मगर जनरल हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
सिंह: यदि कोर्ट-कचहरी में जाने का कोई प्रोग्राम हो तो उसे टाल देना सही रहेगा, क्योंकि वहां आपकी कोई सुनवाई नहीं होगी।
कन्या : हल्की सोच एवं नेचर वाले साथी आपको नुकसान पहुंचाने के लिए पूरा जोर लगा सकते हैं, इसलिए उनसे बचें
हिमाचल में भारी बारिश का कहर! CM सुक्खू का PM मोदी को SOS, पढ़ें HP की आज की 10 बड़ी खबरें
तुला: न तो कोई कारोबारी टूर करें और न ही किसी के नीचे अपनी कोई पेमेंट फंसने दें, नुकसान का भी डर।
वृश्चिक : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, मगर मन किसी अज्ञात भय के कारण डावांडोल-सा रहेगा।
धनु : न तो किसी के कारोबारी झांसे में फंसें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें, खर्च भी बढ़ेंगे।
मकर : सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी।
कुम्भ : सरकारी कमों के लिए ग्रह ढीला, इसलिए ध्यान रखें कि आपका कोई बना बनाया काम न बिगड़ जाए।
मीन: धार्मिक कामों में जी न लगेगा, आपका कोई बनता काम उखड़-बिगड़ सकता है, सफर भी न करें।
Post a Comment