"Titan Share Price Updates: बाजार बंद होने के बाद कंपनी के नए बिजनेस प्लान्स – निवेशकों के लिए अहम जानकारी!"
"Titan Share Price Updates: बाजार बंद होने के बाद कंपनी के नए बिजनेस प्लान्स – निवेशकों के लिए अहम जानकारी!"
Titan Share Price: टाइटन कंपनी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने सोमवार को जारी अपनी अपडेट में बताया कि उसे अप्रैल-जून तिमाही में करीब 9% सालाना ग्रोथ मिली है. हालांकि ज्वैलरी सेगमेंट में थोड़ी सुस्ती रही, लेकिन वॉच, आईवियर और एथनिक वियर जैसे दूसरे बिज़नेस ने मजबूती से ग्रोथ दिखाई.
टाइटन कंपनी का Q1 अपडेट: हर ज़रूरी बात 7 पॉइंट में
कंपनी की ग्रोथ रही मजबूत
अप्रैल-जून 2025 तिमाही में टाइटन ने अनुमानित 9% सालाना ग्रोथ दर्ज की. ज्वैलरी बिज़नेस में थोड़ी सुस्ती रही, लेकिन दूसरी यूनिट्स ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया.
Stocks To Watch: मंगलवार को इन शेयरों में दिखेगी तगड़ी हलचल
ज्वैलरी बिज़नेस में थोड़ी सुस्ती
ज्वैलरी सेगमेंट में सिर्फ 8% ग्रोथ दिखी, जिसकी वजह थी पिछले साल के हाई-बेस और इस तिमाही में कमजोर उपभोक्ता भावनाएं. Wedding demand भी थोड़ी कमजोर रही.
वॉच और वियरेबल्स सेगमेंट चमका
वॉच और वियरेबल्स यूनिट की ग्रोथ 10% रही, जिसमें Titan और Helios दोनों ने योगदान दिया. कंज़्यूमर सेंटीमेंट में सुधार दिखा.
आईवियर बिज़नेस बना रफ्तार वाला सेगमेंट
Eyewear सेगमेंट ने इस तिमाही में सबसे अच्छी ग्रोथ दिखाई – लगभग 22%, जो कि चैनल्स और प्रोडक्ट्स दोनों से आया.
टाटा क्लिक्स (Taneira) और अन्य सेगमेंट
टाइटन का ethnic wear ब्रांड Taneira ने भी 30% से ज्यादा की ग्रोथ दिखाई है, खासकर स्टोर्स और ऑनलाइन दोनों में.
इंटरनेशनल और कारपोरेट बिज़नेस
कंपनी का इंटरनेशनल बिज़नेस और फ्रेग्रेंस/साल्यूशन यूनिट ने डबल डिजिट ग्रोथ दिखाई, जिससे मुनाफे में मदद मिली.
आगे की रणनीति
कंपनी प्रोडक्ट इनोवेशन, स्टोर एक्सपेंशन और कंज़्यूमर एक्सपीरियंस सुधारने पर फोकस कर रही है. Wedding सीज़न और त्योहारी मांग से Q2 में बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद है.
Post a Comment