Header Ads

Best Stocks for Today: आज इन शेयरों में दिखेगी तगड़ी हलचल, जानिए पूरी खबर

 

 Best Stocks for Today: आज इन शेयरों में दिखेगी तगड़ी हलचल, जानिए पूरी खबर



P N Gadgil: पी.एन. गाडगिल ज्वेलर्स ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जून 2025 में समाप्त तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है. कंपनी ने कहा कि कुल आय 2.8 फीसदी बढ़कर ₹1,714 करोड़ रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹1,668 करोड़ थी. Retail Segment की आय में 19.4% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो उपभोक्ता डिमांड में मजबूती को दर्शाता है. सोमवार को कंपनी का शेयर 2.73 फीसदी की तेजी के साथ 611 रुपये पर बंद हुआ

Titan: टाटा ग्रुप की कंपनी ने Q1 बिजनेस अपडेट जारी कर दिया है. कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान कंज्यूमर बिजनेस में 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जबकि घरेलू कारोबार 19 फीसदी बढ़ा है. कंपनी ने कहा कि उसने इस दौरान उसकी घरेलू ज्वेलरी बिक्री में 18 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. कंपनी ने Q1 में 10 नए स्टोर खोले, जिससे रिटेल स्टोर की कुल संख्या 3,322 हो गई है. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 3,670 रुपये पर बंद हुआ."Titan Share Price Updates: बाजार बंद होने के बाद कंपनी के नए बिजनेस प्लान्स – निवेशकों के लिए अहम जानकारी!"


SPML infra: कंपनी ने कहा कि उसे को ₹205 करोड़ की बढ़ी हुई क्रेडिट फैसिलिटीज की स्वीकृति प्राप्त हुई है. इन क्रेडिट फैसिलिटीज में बैंक गारंटी (BG) की सीमा भी शामिल है, जिसे भारत के टॉप PSU बैंक में से एक द्वारा स्वीकृत किया गया है. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 235.26 रुपये पर बंद हुआ.


Tilaknagar Industries: कंपनी ने फ्रांसीसी शराब निर्माता Pernod Ricard की लोकप्रिय व्हिस्की Imperial Blue के अधिग्रहण के लिए बातचीत शुरू कर दी है. Moneycontrol को इस मामले की जानकारी रखने वाले कई सूत्रों ने बताया कि अगर बातचीत योजना के अनुसार आगे बढ़ती है, तो इस महीने के अंत तक दोनों पक्षों के बीच अंतिम समझौता हो सकता है. Imperial Blue भारत की प्रमुख मिड-सेगमेंट व्हिस्की ब्रांड्स में से एक है, और इस अधिग्रहण से Tilaknagar Industries को अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करने का मौका मिलेगा. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 338.90 रुपये पर बंद हुआ.


M&M: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने जून 2025 के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है, जिसमें कंपनी के प्रदर्शन में साल-दर-साल आधार पर ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि जून में कंपनी का प्रोडक्शन 20 फीसदी बढ़कर 83,435 यूनिट्स रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह संख्या 69,441 यूनिट्स पर था. कंपनी ने कहा कि जून में कुल बिक्री में 14 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो बढ़कर 76,335 यूनिट्स रही. एक साल पहले यानी जून 2024 में कंपनी की सेल्स 66,800 यूनिट्स पर थी. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 3,158 रुपये पर बंद हुआ.

Tata Motors: कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि जून में कंपनी का प्रोडक्शन 20 फीसदी बढ़कर 83,435 यूनिट्स रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह संख्या 69,441 यूनिट्स पर था. कंपनी ने कहा कि जून में कुल बिक्री में 14 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो बढ़कर 76,335 यूनिट्स रही. एक साल पहले यानी जून 2024 में कंपनी की सेल्स 66,800 यूनिट्स पर थी. निर्यात (एक्सपोर्ट) में भी 1% की हल्की वृद्धि दर्ज की गई और यह जून में 2,634 यूनिट्स रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 2,597 यूनिट्स था. कंपनी ने एक्सपोर्ट में भी मजबूत प्रदर्शन किया है.


Lodha Developers: रियल एस्टेट कंपनी Macrotech Developers (Lodha Developers) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) का बिजनेस अपडेट जारी किया है. कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में कंपनी की प्री-सेल्स सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 4,450 करोड़ रुपये रही. वहीं कलेक्शन (Collections) भी 7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,880 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि तिमाही के दौरान कंपनी ने मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में कुल 5 नए प्रोजेक्ट शुरू किए हैं, जिनका कुल ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) 22,700 करोड़ रुपये है.

JSW Infrastructure: JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को कोलकाता पोर्ट (Syama Prasad Mookerjee Port) के बर्थ 7 और 8 के मशीनीकरण (mechanization) के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) प्राप्त हुआ है. इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को पोर्ट की ऑपरेशन क्षमता बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक मशीनीकरण करना होगा. इस कार्य में JSW Infra की ओर से लगभग ₹740 करोड़ के अनुमानित पूंजीगत निवेश (Capex) की योजना है. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 304.60 रुपये पर बंद हुआ.

Phoenix Mills Ltd: कंपनी ने Q1 बिजनेस अपडेट में कहा है कि जून में समाप्त तिमाही में कंपनी की रिटेल बिक्री में 12 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी ने कहा कि Q1 में मुंबई और पुणे में ऑपरेशनल ऑक्यूपेंसी 69 फीसदी रही. तिमाही के दौरान मुंबई, पुणे, बंगलुरू और चेन्नई में 4.07 lakh Sq. Ft ग्रॉस लीजिंग की है. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.078 फीसदी की तेजी के साथ 1,543.40 रुपये पर बंद हुआ.

Kotak Mahindra Bank: बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जून 2025 में समाप्त तिमाही (Q1) का बिजनेस अपडेट जारी किया है. बैंक ने कहा कि 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में एडवांसेस और डिपॉजिट्स दोनों में सालाना आधार पर ग्रोथ देखने को मिली है. कोटक बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के अंत में नेट एडवांसेस 4.45 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 3.90 लाख करोड़ रुपये से 14 फीसदी की बढ़ोतरी है.

Navin Fluorine: कंपनी ने क्यूआईपी (Qualified Institutional Placement) के ज़रिए ₹750 करोड़ तक जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कंपनी ने इस फंडरेजिंग के लिए फ्लोर प्राइस ₹4,798.28 प्रति शेयर तय किया है. सोमवार को कंपनी का शेयर 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 4,874.00 रुपये पर बंद हुआ.

Eicher Motors: कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने चौथी तिमाही के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है. कंपनी ने सोमवार, 7 जुलाई 2025 को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को होगी. यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 का अंतिम डिविडेंड भुगतान होगा. यह डिविडेंड एलिजिबल शेयरधारकों को ही मिलेगा जिनके नाम रिकॉर्ड डेट यानी 1 अगस्त तक रजिस्टर्ड होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.