Header Ads

Daily horoscope : आज इन राशियों के जीवन से आर्थिक संकट हो जाएंगे दूर

 

आज का राशिफल : आज इन राशियों के जीवन से आर्थिक संकट हो जाएंगे दूर




मेष : जनरल तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक कामों में रुचि। 

वृष: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा। 

मिथुन: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा संतोषजनक, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल सद्भाव बना रहेगा।

HP top news today: असुरक्षित भवनों में रहने वाले परिवारों को प्रतिमाह मिलेंगे 10,000 रुपए, बुधवार को 8 जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

कर्क : शत्रु नुकसान पहुंचाने तथा आपकी टांग खींचने के वास्ते हर दाव खेलने को तैयार दिखेंगे, इसलिए उनसे बचें।

सिंह: संतान साथ देगी, सुपोर्ट करेगी और आपकी किसी मुश्किल को हटाने में हैल्पफुल रहेगी, मान-यश की प्राप्ति।

कन्या : किसी अदालती काम को हाथ में लेने के लिए समय बेहतर, बड़े लोग आपकी बात धीरज तथा ध्यान से सुनेंगे। 

तुला: किसी बड़े व्यक्ति के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे। 

वृश्चिक : टीचिंग, कोचिंग, मैडीसिन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, डिजाइनिंग का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।   

Today's Weather Update: बुधवार को 8 जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी

धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति। 

मकर : चूंकि सितारा उलझनों, पेचीदगियों को उभारने वाला है इसलिए हर मोर्चे पर सावधानी रखनी सही रहेगी।  

कुम्भ : प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, फोटोग्राफी, लिकर, केटरिंग का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।   

मीन: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसरों का रुख सॉफ्ट कंसिडरेट रहेगा, मगर अपने क्रोध पर जब्त जरूर रखना ठीक रहेगा।

No comments

Powered by Blogger.