हिमाचल न्यूज़: सरसों तेल के बाद अब सिरका बिगाड़ रहा सेहत, सैंपल फेल
हिमाचल न्यूज़: सरसों तेल के बाद अब सिरका बिगाड़ रहा सेहत, सैंपल फेल; कंपनी को नोटिस
हिमाचल डेस्क (अमनीत) :- सोयाबीन और सरसों तेल के बाद अब सेहत सुधारने वाला एप्पल साइडर विनेगर का सैंपल भी असुरक्षित निकला है। एप्पल साइडर विनेगर भी सोलन की नामी कंपनी तैयार कर रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है। वहीं, दस्तावेज भी प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इसी के साथ ब्लैक ग्रेप्स जैम और कीवी ड्रिंक का सैंपल भी मिस ब्रांडेड आया है। विभाग की ओर से बीते दिनों इन खाद्य पदार्थों के सैंपल बीबीएन और कुनिहार क्षेत्र से भरे थे।
Post a Comment