Header Ads

Infosys Ltd Share Q2 Results:21 रुपये के डिविडेंड का एलान, मुनाफा 6,368 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,506 करोड़

Infosys Ltd Q2 Results:21 रुपये के डिविडेंड का एलान, मुनाफा 6,368 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,506 करोड़




Infosys Ltd Share Results:- तिमाही आधार पर यानि कारोबारी साल 2024-25 की अप्रैल जून तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 6,368 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,506 करोड़ रुपये हो गया है.

तिमाही आधार पर यानि कारोबारी साल 2024-25 की अप्रैल जून तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में आय 39,315 करोड़ रुपये से बढ़कर 40,986 करोड़ रुपये हो गई है.

EBITDA 8,288 करोड़ से बढ़कर 8,649 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA मार्जिन बिना बदलाव के 21.1% पर रहे है. Q2 CC रेवेन्यू 3.1% पर है.

Infosys की गाइडेंस- FY25 में 3.75-4.50% रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान दिया है. कंपनी ने गाइडेंस बढ़ाई है. इससे पहले आमदनी की ग्रोथ 3 फीसदी से 4 फीसदी दी थी. वहीं, अब ये ग्रोथ बढ़ाकर 3.75 फीसदी 4.5 फीसदी कर दी है.

Infosys का कहना है कि Operating margin गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं है. ये 20%-22% पर बरकरार है.

क्या होती है गाइडेंस- IT कंपनियों के शेयरों पर क्यों पड़ता है असर? IT कंपनियां अपने नतीजों के साथ ही गाइडेंस भी जारी करती हैं. गाइडेंस यानी कंपनी अगली तिमाही और साल में कितनी ग्रोथ का अनुमान लगा रही है. गाइडेंस लक्ष्य हासिल करने का अच्छा ट्रेक रिकॉर्ड रखने वाली कंपनी निवेश के लिए बेहतर है.




(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)

No comments

Powered by Blogger.