NESTLE INDIA Share Results:- मुनाफा और आमदनी बढ़ी- लेकिन फिर भी स्टॉक धड़ाम
NESTLE INDIA Share Q2 Results:- मुनाफा और आमदनी बढ़ी- लेकिन फिर भी स्टॉक धड़ाम
NESTLE INDIA Share News:- NESTLE INDIA ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 908 करोड़ रुपये से बढ़कर 986 करोड़ रुपये हो गया है.
EBITDA यानि कामकाजी मुनाफा 1,225 करोड़ से घटकर 1,168 करोड़ रुपये पर आ गया है.
EBITDA मार्जिन 24.3% से घटकर 22.9% पर आ गए है. Q2 में 291 करोड़ रुपये की एकमुश्त आय हुई है.
यह भी देखें:- Bajaj Auto Share Price: कमजोर तिमाही नतीजों का कहर, 11 फीसदी से अधिक टूटा शेयर
क्या करती है नेस्ले इंडिया लिमिटेड- नेस्ले इंडिया लिमिटेड (Nestle India Limited), दुनिया की बड़ी एफएमसीजी कंपनी नेस्ले की सब्सिडियरी कंपनी है. ये एक स्विस एमएनसी कंपनी है. नेस्ले इंडिया का मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा में है. कंपनी के प्रोडक्ट में भोजन, पेय पदार्थ, चॉकलेट और कन्फेक्शनरी शामिल हैं.
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Post a Comment