Bajaj Auto Results : कमजोर तिमाही नतीजों का कहर, 11 फीसदी से अधिक टूटा शेयर
Bajaj Auto Share Price: कमजोर तिमाही नतीजों का कहर, 11 फीसदी से अधिक टूटा शेयर
Bajaj Auto Share: बजाज ग्रुप की दोपहिया बनाने वाली कंपनी- बजाज ऑटो के शेयरों में गुरुवार को भारी गिरावट आई। इसकी वजह वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में बजाज ऑटो का उम्मीद से भी कमजोर प्रदर्शन है। बजाज ऑटो का दूसरी तिमाही में टैक्स के बाद कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 31 फीसदी तक घट गया है। यह 1,385 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 2,020 करोड़ रुपये था।
क्यों घटा बजाज का प्रॉफिट
बजाज ऑटो के मुताबिक, उसके मुनाफे में गिरावट अधिक खर्च और टैक्स से जुड़े निपटारे के चलते आई है। हालांकि, बजाज का ऑपरेशन से कुल रेवेन्यू दूसरी तिमाही में बढ़कर 13,247 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 10,838 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में कुल व्यय 10,767.22 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल 8,806.47 करोड़ रुपये था।
बजाज ऑटो ने क्या कहा?
बजाज ऑटो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में गिरावट की वजह बताते हुए कहा, "हमें स्थगित कर (deferred tax) के कारण 211 करोड़ रुपये का एकमुश्त अतिरिक्त प्रावधान करना पड़ा।"
यह भी देखें:- Angel One Q2 Results Live: दूसरी तिमाही में 45% बढ़ा कंपनी का मुनाफा, शेयर पर रखें नजर
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Post a Comment