Wipro Share Q2 Results: 1 पर 1 बोनस शेयर का तोहफा, मुनाफा 21 फीसदी बढ़कर 3209 करोड़
Wipro Q2 Results: 1 पर 1 बोनस शेयर का तोहफा, मुनाफा 21 फीसदी बढ़कर 3209 करोड़
Wipro Share Q2 Results: इस दौरान कंपनी का मुनाफा 21 फीसदी बढ़कर 3209 करोड़ रुपये है. तिमाही आधार पर यानि कारोबारी साल 2024-25 की अप्रैल जून तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में EBIT 3,605.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,732 करोड़ रुपये हो गया है. EBIT मार्जिन 16.5% से बढ़कर 16.8% पर पहुंच गए है. तिमाही आधार पर यानि कारोबारी साल 2024-25 की अप्रैल जून तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में आमदनी 21,896.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,196 करोड़ रुपये हो गई है. बाजार को इसके बढ़कर 22248 करोड़ रुपये होने का अनुमान था. CC IT रेवेन्यू ग्रोथ 0.6% रही है. जबकि बाजार को अनुमान 0.1% बढ़ने का था. $ आय $262.59 करोड़ से बढ़कर $266 करोड़ हो गई है.Q2 में कुल $150 Cr डील मिली, बीती10 तिमाहियों में सबसे ज्यादा है.
Wipro Q3 Guidance-IT सर्विसेस रेवेन्यू ग्रोथ -2% से 0% की रेंज में रहने का अनुमान है.
IT सर्विसेस रेवेन्यू $260.7 से $266 Cr की रेंज में रहने का अनुमान है.
Wipro Share Bonus History-आईटी कंपनी विप्रो ने सबसे ज्यादा बार बोनस शेयर दिए है. कंपनी ने कुल 14 बार बोनस शेयर दिए है. कंपनी की 17 अक्टूबर को हुई बोर्ड बैठक में एक पर एक बोनस का एलान हुआ.ऐसा करने वाली विप्रो इकलौती कंपनी है. विप्रो तिमाही नतीजों का एलान करेगी. ने साल 2019 में तीन पर एक बोनस शेयर दिया था. साल 2017 में एक पर एक बोनस शेयर दिया साल 2010 में कंपनी ने तीन पर दोन बोनस शेयर दिए.
यह भी पढें:- Infosys Ltd Q2 Results:21 रुपये के डिविडेंड का एलान, मुनाफा 6,368 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,506 करोड़
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Post a Comment