Header Ads

Manappuram Finance Share: RBI का एक्शन, एक झटके में 15% टूटा शेयर

 

Manappuram Finance Share Price: RBI  का एक्शन, एक झटके में 15% टूटा शेयर, ब्रोकरेज फर्म्स ने भी रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है.



Manappuram Finance Share Price:  गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनी Manappuram Finance के शेयर में आज 15% की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. शुरुआती कामकाज में ही यह स्टॉक 10% से ज्यादा फिसलते दिखा. RBI ने कंपनी की सब्सिडियरी Asirvad Micro Finance को नए लोन को मंजूरी देने और लोन जारी करने से प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद कई ब्रोकरेज फर्म्स ने इस स्टॉक पर डाउनग्रेड की रेटिंग दी है.


भारतीय रिजर्व बैंक ने Asirva Micro Finance और तीन अन्य NBFCs पर एक्शन लिया है. ये NBFCs माइक्रोफाइनेंस लोन के लिए हाउसहोल्ड इनकम और लोन की देनदारी से जुड़े नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. इसके बाद RBI ने यह एक्शन लिया है.


ब्रोकरेज फर्म्स ने की रेटिंग डाउनग्रेड:-


ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने Manappuram Finance पर Outperform की राय बनाए रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस को ₹240 से घटाकर ₹200 प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में लिखा कि Manappuram Finance के AUM में Asirvad का हिस्सा करीब 25% है. RBI के एक्शन से Asirvad के मुनाफे अनुमान में कटौती हुई है. ऐसे में Manappuram Finance पर भी इसक असर पड़ते दिखेगा.

Morgan Stanley ने Manappuram Finance पर Overweight की राय को डाउनग्रेड कर Equalweight कर दिया है. साथ ही ₹170 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. RBI के फैसले लंबी अवधि में कंपनी की मुनाफे पर असर पड़ेगा. ब्रोकरेज फर्म ने कारोबारी साल 2025 के लिए कंसोलिडेटेड अर्निंग्स अनुमान में 20% की कटौती की है. साथ ही कारोबारी साल 2026 और 2027 के लिए यह कटौती 30% तक की है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अर्निंग्स अनुमान में कटौती के बाद भी वैल्युएशन सस्ते हैं. लेकिन, निवेशक स्टॉक में रुचि दिखाने में लंबा समय ले सकते हैं.

Jefferies ने इस स्टॉक पर रेटिंग डाउनग्रेड कर Hold की राय रखी है और प्राइस टारगेट ₹167 प्रति शेयर तय किया है. इस ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि Manappuram Finance सब्सिडियरी में पूंजी डाल सकती है. लेकिन, इससे कंपनी की अर्निंग्स पर असर दिखेगा. ब्रोकरेज फर्म ने कारोबारी साल 2025-27 के लिए EPS अनुमान को 11% से 19% तक घटा दिया है.

Manappuram Finance का शेयर गुरुवार को 1.5% गिरकर ₹177.33 प्रति शेयर पर बंद हुआ था. 2024 में अब तक यह स्टॉक लगभग सपाट स्तर पर है. हाल के ₹230 के शिखर से अब तक यह स्टॉक 23% फिसल चुका है.





(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)


No comments

Powered by Blogger.