Zomato Share Price:- ZOMATO 8,500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है, FIIs होल्डिंग 49% करने की मंजूरी मांगी
Zomato Share News:- ZOMATO 8,500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है, FIIs होल्डिंग 49% करने की मंजूरी मांगी
Zomato Share Price News:- ZOMATO को लेकर 17 अक्टूबर को खबर आई थी कि कंपनी की बोर्ड बैठक 22 अक्टूबर को होगी. इस बोर्ड बैठक में कंपनी QIP के जरिए रकम जुटाने पर विचार करेगी. कंपनी करीब 8500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.
फंड से घरेलू होल्डिंग बढ़ाने की भी तैयारी है. फंड से घरेलू होल्डिंग 50% से ज्यादा हो सकती है. फंड जुटाने के बाद ZOMATO आरबीआई को अर्जी देगा. इस अर्जी में FIIs होल्डिंग 49% करने की मंजूरी मांगी जाएगी. ZOMATO में फिलहाल FIIs, FDI होल्डिंग 5.25% है.
शेयर का प्रदर्शन- शेयर की शुरुआत शुक्रवार को 270.55 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 256.90 रुपये पर हुई. इसके बाद गिरते मार्केट के साथ शेयर गिर गया है. लेकिन खबर आने के बाद शेयर में रिकवारी आई और शेयर 270 रुपये के पार पहुंच गया. जनवरी से अक्टूबर तक शेयर ने 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
डीआईआई यानि घरेलू संस्थागत निवेशकोंं की ओर से शेयर में खरीदारी जारी है. जून 2024 में हिस्सेदारी 15.79 फीसदी थी. जो सितंबर 2024 में बढ़कर 17.34 फीसदी हो गई.
यह भी देखें:- Manappuram Finance Share Price: RBI का एक्शन, एक झटके में 15% टूटा शेयर, ब्रोकरेज फर्म्स ने भी रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Post a Comment