Header Ads

Stock Market Today : बैंकिंग शेयरों के दम पर 3 दिन के बाद बाजार में रिकवरी,

 

Stock Market News: बैंकिंग शेयरों के दम पर 3 दिन के बाद बाजार में रिकवरी,



Share Market Updates: हफ्ते के आखिरी सेशन में भारतीय शेयर बाजार में बैंकिंग शेयरों के दम पर शानदार रिकवरी देखने को मिली. इसके साथ ही 3 दिनों की गिरावट के बाद बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा. शुक्रवार को निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए. मेटल, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में सेशन के आखिर में खरीदारी दिखी. IT, FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए.

निफ्टी और सेंसेक्स गिरावट के साथ खुले. शुरुआती कामकाज में निफ्टी अहम स्तर को तोड़ते दिखा. हालांकि, Axis Bank में दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद तेजी दिख रही है. बैंक, फाइनेंशियल और सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा गिरावट दिख रही है. सिटी गैस डिस्ट्रीब्युशन कंपनियों पर भी दबाव दिख रहा है. Manappuram Finance शुरुआती कामकाज के दौरान 10% की गिरावट दिखी. कई दूसरे स्टॉक्स में नतीजों के बाद गिरावट दिख रही है.

बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में शानदार रिकवरी

  • बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में शानदार रिकवरी
  • 3 दिनों की गिरावट के बाद बाजार बढ़त पर बंद
  • सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद
  • मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स तेजी के साथ बंद
  • मेटल, बैंकिंग, ऑटो शेयरों में खरीदारी
  • IT, FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद
  • सेंसेक्स 218 प्वाइंट चढ़कर 81,225 पर बंद
  • निफ्टी 104 प्वाइंट चढ़कर 24,854 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 805 प्वाइंट चढ़कर 52,094 पर बंद
  • मिडकैप 183 प्वाइंट चढ़कर 58,649 पर बंद
  • सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में खरीदारी
  • निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में खरीदारी
  • निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी
  • रुपया बिना बदलाव 84.07/$ पर बंद

एशिया के बाजारों से संकेत

एशिया के बाजारों की बात करें चीन के आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले एशिया के बाजार मिलेजुले खुले. तीसरी तिमाही में चीन की GDP दर 4.6% रही, जबकि इसे 4.5% रहने का अनुमान था. साल-दर-साल यह 4.7% से घटकर 4.6% हुई है. सितंबर महीने में इंडस्ट्रियल आउटपुट 5.4% रहा. रिटेल बिक्री 3.2% और बेरोजगारी दर 5.1% रहा है. आंकड़े जारी होने के बाद शंघाई कम्पोजिट में तेजी है. हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग इंडेक्स में भी करीब 1% की तेजी है. जापान का निक्केई इंडेक्स करीब एक चौथाई फीसदी ऊपर है. जबकि, दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में लगभग इतनी ही गिरावट है.



यह भी देखें:- Zomato Share News:- ZOMATO 8,500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है, FIIs होल्डिंग 49% करने की मंजूरी मांगी




(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)

No comments

Powered by Blogger.