Axis Bank Q2 Result:- मुनाफा 5864 करोड़ रुपये से बढ़कर 6918 करोड़ रुपये, ₹1500 तक लक्ष्य के लिए BUY की सलाह
Axis Bank Q2 Result:- ₹1500 तक लक्ष्य के लिए BUY की सलाह, मुनाफा 5864 करोड़ रुपये से बढ़कर 6918 करोड़ रुपये
Private Bank Stock: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) के स्टॉक में शुक्रवार (18 अक्टूबर) को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. दरअसल, दूसरी तिमाही (Q2FY25) के अच्छे नतीजों के दम पर कमजोर बाजार में एक्सिस बैंक 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी कारोबारी सेशन में आई. सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज से इनकम अनुमान के मुताबिक रही जबकि मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा. रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस एक्सिस बैंक (Axis Bank Stock) पर बुलिश हैं. करीब 30-35 फीसदी तक अपसाइड के लिए शेयर में निवेश की सलाह है.
Jefferies ने दी खरीदने की सलाह:-
ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1500 रुपये प्रति शेयर रखा है. 17 अक्टूबर 2024 को शेयर 1132 पर सेटल हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 32 फीसदी का तगड़ा उछाल दिखा सकता है. इस साल अबतक शेयर का रिटर्न करीब 10 फीसदी और बीते एक साल में 20 फीसदी के आसपास रहा है.
Axis Bank Q2 Result:- Axis Bank का Q2 मुनाफा 5864 करोड़ रुपये से बढ़कर 6918 करोड़ रुपये (YoY) हो गया है. वहीं, बैंक के NII (नेट इंटरेस्ट इनकम) में सालाना आधार पर 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. FY25 की दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 5864 करोड़ रुपये से बढ़कर 6918 करोड़ रुपये हो गया है. एक्सिस बैंक ने तिमाही में अनुमान (₹6366 करोड़) से बेहतर नतीजे दिए हैं.
बैंक ने बताया कि उसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 13,483 रुपये हो गया है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) भी FY25 की दूसरी तिमाही में 3.99 फीसदी रहा है. बैंक के NPA में भी दूसरी तिमाही में सुधार हुआ है. तिमाही नतीजों में बताया गया कि बैंक का Net NPA तो बिना किसी बदलाव के 0.4 फीसदी (QoQ) रहा है. जबकि, बैंक के ग्रॉस NPA 1.54 फीसदी से घटकर 1.44 फीसदी (YoY) हो गया.
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Post a Comment