Header Ads

Vedanta Share News:- ओडिशा में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश का एलान

 

Vedanta Share Price:- ओडिशा में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश का एलान



Vedanta Share Update:- वेदांता लिमिटेड ने ओडिशा में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया है. यह पूर्वी राज्य में अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा, जिससे दो लाख नए रोजगार पैदा होंगे. वेदांता ने मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 रोड शो उत्कर्ष ओडिशा के दौरान इस इन्वेस्टमेंट का एलान किया है. यह निवेश 6 मिलियन टन प्रति वर्ष की क्षमता वाली एल्युमिना रिफाइनरी और 3 मिलियन टन क्षमता वाले एल्युमिनियम प्लांट की स्थापना की दिशा में किया जाएगा, जो रिन्युएबल एनर्जी द्वारा संचालित ग्रीन एल्युमिनियम के उत्पादन पर केंद्रित होगा.


2030 तक एल्युमीनियम की डिमांड दोगुनी होगी

वेदांता ने कहा "यह इन्वेस्टमेंट हजारों MSMEs के लिए अवसर पैदा करेगा. एल्युमीनियम फ्यूचर मेटल है, इसलिए 2030 तक एल्युमीनियम की डिमांड दोगुनी होने की संभावना है.'' यूके वेस्ड वेदांता रिसोर्सेज की यह कंपनी पिछले दो दशकों से ओडिशा में निवेशक रही है और इसने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जिससे राज्य में 1 लाख से अधिक नौकरियां पैदा हुई हैं. वेदांता ने ऑक्शन के माध्यम से राज्य में सिजिमाली माइंस का अधिग्रहण किया है, जो बॉक्साइट के सबसे बड़े भंडारों में से एक है.


चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने क्या कहा? 

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा ''ओडिशा ने हमेशा वेदांता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हमारे निवेश राज्य के समावेशी विकास और बड़े पैमाने पर औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.''




(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)

No comments

Powered by Blogger.