Hyundai IPO Allotment Status: रिटेल निवेशकों की कम रही मांग, ये रहे इसके 3 बड़े कारण
Hyundai IPO Allotment Status: रिटेल निवेशकों की कम रही मांग, ये रहे इसके 3 बड़े कारण
Hyundai IPO News:- भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार मौन्युफैक्चरिंग कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Ltd) का 27,870 करोड़ रुपए का मेगा आईपीओ 17 अक्टूबर को 2.4 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हो चुका है. Hyundai IPO को 9.97 करोड़ शेयरों के मुकाबले 23.63 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिला.
रिटेल निवेशकों की मांग कम- 3 बड़े कारण
पिछले काफी लंबे समय से मार्केट में सुर्खियां बटोर रहा हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है. हुंडई का आईपीओ क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) की वजह से सफल हो सका. इन्होंने अपने आवंटित शेयरों का 697 फीसदी सिक्योर किया. विश्लेषकों ने कहा कि आईपीओ के लिए रिटेल निवेशकों की मांग कम रही क्योंकि उच्च वैल्युएशन, शेयरों के ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट और त्योहारी सीजन के दौरान ऑटो सेक्टर में कमजोर मांग को लेकर चिंताएं थीं.
प्राइस बैंड 1,865 से 1,960 रुपए प्रति इक्विटी शेयर
कंपनी ने 1,865 रुपए से 1,960 रुपए प्रति इक्विटी शेयर प्राइस बैंड तय किया. IPO का करीब 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर (NII) और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया था. निवेशक कम से कम 7 शेयरों (एक लॉट) और उसके बाद 7 के मल्टीपल्स में बोली लगा सकते थे. दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी को आईपीओ से 3.3 अरब डॉलर यानी 27,870 करोड़ रुपए मिलेंगे.
यह भी देखें:- Swiggy IPO: पैसा लगाने से पहले कंपनी के पूरे सफर, उसकी ग्रोथ और कॉम्पिटिटर्स के बारे में पूरी डिटेल्स
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Post a Comment