KPIT TECH Q2 Result: मुनाफे में मामूली गिरावट, कमाई में106 करोड़ की उछाल
KPIT TECH Share Price:- मुनाफे में मामूली गिरावट, दिवाली से पहले प्रभुदास लीलाधर कैपिटल ने दी buy की सलाह
KPIT TECH Q2 result:- टेक्नोलॉजी से जुड़ी भारतीय कंपनी KPIT TECH ने मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज में जानकारी देते हुए बताया कि उनके मुनाफे में मामूली गिरावट दर्ज हुई है, जबकि कमाई में इजाफा हुआ है.
तिमाही दर तिमाही के आधार पर कंपनी के मुनाफे में 1 करोड़ की गिरावट आई है. कंपनी का मुनाफा 1 करोड़ रुपये गिरकर 203 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के EBITDA में भी इजाफा हुआ है. EBITDA 289 करोड़ से बढ़कर 301 करोड़ रुपये हो गया है.
कमाई की बात करें तो उसमें इजाफा हुआ है. 106 करोड़ की उछाल के साथ दूसरी तिमाही में कंपनी की कमाई 1471 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 21.1% से घटकर 20.5% हो गया.
कमाई की बात करें तो उसमें इजाफा हुआ है. 106 करोड़ की उछाल के साथ दूसरी तिमाही में कंपनी की कमाई 1471 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 21.1% से घटकर 20.5% हो गया.
KPIT TECH Share Price Target:-
CMP: Rs 1,726 | Target: Rs 2,500 | Stop Loss: Rs 1,500 |
दिवाली से पहले प्रभुदास लीलाधर कैपिटल ने इस स्टॉक को लेकर स्ट्रॉन्ग व्यू दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक- यह स्टॉक काफी समय से मजबूत अपट्रेंड में है और हाल ही में कुछ कंसोलिडेशन के साथ यह पॉजिटिव प्रेज्यूडिस के साथ एक लिमिट के अंदर कारोबार कर रहा है. वर्तमान में, 1,900 रुपये के लेवल से ऊपर एक निर्णायक उल्लंघन आरएसआई के साथ नए ऊपर की ओर बढ़ने के लिए ब्रेकआउट का संकेत देगा और बहुत अधिक ऊपर की ओर संभावित रूप से बढ़ रहा है.
दिवाली से पहले प्रभुदास लीलाधर कैपिटल ने इस स्टॉक को लेकर स्ट्रॉन्ग व्यू दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक- यह स्टॉक काफी समय से मजबूत अपट्रेंड में है और हाल ही में कुछ कंसोलिडेशन के साथ यह पॉजिटिव प्रेज्यूडिस के साथ एक लिमिट के अंदर कारोबार कर रहा है. वर्तमान में, 1,900 रुपये के लेवल से ऊपर एक निर्णायक उल्लंघन आरएसआई के साथ नए ऊपर की ओर बढ़ने के लिए ब्रेकआउट का संकेत देगा और बहुत अधिक ऊपर की ओर संभावित रूप से बढ़ रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment