Header Ads

BAJAJ FINSERV Q2 Result: तिमाही नतीजे, मुनाफा 158 करोड़ बढ़ा

 

BAJAJ FINSERV Share Price: तिमाही नतीजे, मुनाफा 158 करोड़ बढ़ा



BAJAJ FINSERV Q2 Result:- मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी देते हुए तिमाही के मुनाफे और कमाई के बारे में बताया. कंपनी के तिमाही नतीजे, ज्वाइंट वेंचर टूटने की खबरों के बाद आए हैं. कंपनी के मुनाफे की बात करें तो वो सालाना आधार पर 1928 करोड़ से बढ़कर 2086 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी की कंसोलिडेटेड कमाई की बात करें तो उसमें भी इजाफा हुआ है. कंपनी की कमाई सालाना आधार पर 26,022 करोड़ से बढ़कर 33,703 करोड़ रुपये हो गई है. ब्याज से होने वाली कमाई (NII) के बारे में कंपनी ने बताया कि उसमें भी इजाफा हुआ है. कंपनी की NII 8,641 करोड़ से बढ़कर 10,526 करोड़ रुपये सालाना हो गई है. कंपनी की NII में करीब 1,885 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि तिमाही दर तिमाही के आधार पर उसका Gross Written Premium बढ़ा 23% है. कंबाइंड रेश्यो की बात करें तो वो 103.7% से घटकर 101.4% हो गया है. क्लेम रेश्यो 77.1% से बढ़कर 79.7% रहा है.

कंपनी के सालाना Gross Written Premium पर नजर डालें तो वो घटकर 19.5% रह गया है. कंबाइंड रेश्यो 95.3% से बढ़कर 101.4% हो गया है और क्लेम रेश्यो 78% से बढ़कर 79.7% हो गया है.

क्या है कंपनी की guidlines? 

बजाज फिनसर्व ने एक रेगुलेटिंग फाइलिंग में कहा, "कारोबारी साल 2025 की दूसरी तिमाही हमारे सभी प्रमुख बिजनेस में इजाफे के लिए एक मजबूत तिमाही थी. हालांकि, जोखिम मीट्रिक अलग-अलग सेक्टर में भिन्न थे और हमारी कंपनियों ने विकास के साथ जोखिम को बैलेंस करने पर ध्यान केंद्रित किया." बजाज फिनसर्व कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी (CIC) है और बजाज समूह के तहत विभिन्न वित्तीय सेवा व्यवसायों के लिए होल्डिंग कंपनी है. बजाज फाइनेंस में इसकी 51.34% हिस्सेदारी है. दोपहर 1:45 बजे, बजाज फिनसर्व के शेयर बीएसई पर 2.19% बढ़कर 1,760.95 प्रति शेयर के हिसाब से कारोबार कर रहे थे.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


No comments

Powered by Blogger.