PSU Bank Stock में कमाई का मौका, BUY की सलाह
Union Bank Share Price:- 38% गिरने के बाद अब कमाई का मौका, BUY की सलाह
Union Bank of India Q2 Results
Q2 में Union Bank of India का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा. नेट प्रॉफिट 34.43% के ग्रोथ के साथ 3679 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम मामूली गिरावट के साथ 9047 करोड़ रुपए रही. NIMs यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 28 bps घटकर 2.90% रहा. लोन बुक 9.63 % ग्रोथ के साथ 9.28 लाख करोड़ रुपए और डिपॉजिट्स 9.17% ग्रोथ के साथ 12.41 लाख करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस एनपीए यानी GNPA 202 bps सुधार के साथ 4.36% और नेट एनपीए यानी NNPA 32 bps सुधार के साथ 0.98% रहा.
मोतीलाल ओसवाल ने दिया 135 रुपए का टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने FY26 के लिए कमाई का अनुमान घटा दिया है और टारगेट प्राइस 135 रुपए का दिया है. BUY की रेटिंग को बरकरार रखा गया है. ब्रोकरेज ने कहा कि बिजनेस ग्रोथ मॉडेस्ट है. FY25 की पहली छमाही में कमाई में 24% का ग्रोथ दर्ज किया गया जो दूसरी छमाही में केवल 4% रह सकता है. इसके अलावा ऑपरेटिंग एक्सपेंस में भी उछाल आया है. लोन बुक का ग्रोथ 11-13% रहने की उम्मीद है जबकि डिपॉजिट्स पर दबाव जारी है और यह 9-11% के बीच में रहने की उम्मीद है.
Post a Comment