Header Ads

Paytm Share Price: अगर खरीदने की तैयारी में है तो क्या करें? जानिए सबकुछ

 

Paytm Share News: अगर खरीदने की तैयारी में है तो क्या करें? जानिए सबकुछ



Paytm Share News Update:-

पेटीएम को लेकर लगातार खबरें आ रही है. बुधवार को कंपनी को लेकर एक अच्छी खबर आई. कंपनी अब UPI प्लेटफॉर्म पर नए ग्राहक जोड़ सकेगी. NPCI-National Payments Corporation of India ने नए UPI यूजर्स जोड़ने को मंजूरी दी.बुधवार को शेयर 686.45 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 720.00 रुपये पर खुला. इसके बाद शेयर नीचे गया. लेकिन अब (10 am) रिकवरी आई है. शेयर 9 फीसदी चढ़ गया है.


Paytm Share Price- एक महीने में 10 फीसदी, तीन महीने में 60 फीसदी बढ़ा है. हालांकि, एक साल में शेयर 20 फीसदी टूटा है.

साल 2024 की शुरुआत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए यूपीआई यूजर्स जोड़ने पर रोक लगा दिया था.पेटीएम की यूपीआई सर्विस पेटीएम पेमेंट्स बैंक से चलती थी लेकिन केंद्रीय बैंक आरबीआई की कार्रवाई से इसे थर्ड पार्टी ऐप मॉडल पर चलना पड़ा.

इसे एक्सिस बैंक, यस बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक को अपने पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSP) बैंकों के रूप में जोड़ना पड़ा ताकि वे TPAP सर्विस में उसके भागीदार बन सकें.

पीएसपी बैंक यूपीआई ऐप्स को बैंकिंग नेटवर्क से जोड़ते हैं जोकि पेटीएम के लिए अब तक पेटीएम पेमेंट्स बैंक था.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.