Header Ads

VIP Industries Ltd. Q2 Result:- दूसरी तिमाही में हुआ घाटा, शेयर पर रखें नज़र

 

VIP Industries Ltd. Share Price:- दूसरी तिमाही में हुआ घाटा, शेयर पर रखें नज़र



VIP Industries Ltd. Q2 Result:- VIP Industries Ltd है. कंपनी को जुलाई सितंबर तिमाही में घाटा हुआ है.सालाना आधार पर यानी कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में 33.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. वहीं, एक साल इसी तिमाही में कंपनी को 13.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी का शेयर 5 फीसदी बढ़कर 508 रुपये के भाव पर बंद हुआ.


VIP Industries Ltd को दूसरी तिमाही में हुआ घाटा-मुनाफे से घाटे में कंपनी आ गई है. सालाना आधार पर यानी कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाइ सितंबर तिमाही में 33.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. कंपनी की आमदनी भी गिरी है. आय 546.1 करोड़ से घटकर 544.3 करोड़ रुपये पर आ गई है.


VIP Industries Ltd. Share Price today:-



यह भी देखें:-KPIT TECH Share Price:- मुनाफे में मामूली गिरावट, दिवाली से पहले प्रभुदास लीलाधर कैपिटल ने दी buy की सलाह




Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


No comments

Powered by Blogger.