Header Ads

Top 5 Stocks to buy:- Sharekhan के 5 लॉन्ग टर्म स्टॉक पिक, 1 साल में करा सकते हैं तगड़ी कमाई

 

Sharekhan के 5 लॉन्ग टर्म स्टॉक पिक, 1 साल में करा सकते हैं तगड़ी कमाई 




ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने कैप‍िटल गुड्स सेक्‍टर से अच्छे फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें Bharat Electronics, Kalpataru Projects, Triveni Turbine, Cummins India, Va Tech wabag शामिल हैं. इनमें निवेशकों को 33 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 
 

Bharat Electronics




Bharat Electronics पर Sharekhan ने  BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 380 रुपये प्रति शेयर दिया है. 10 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 286 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

IREDA Share Q2 Results: कंपनी के मुनाफे में 35 फीसदी की बढ़ोतरी, शेयर पर रखें नजर

Kalpataru Projects



Kalpataru Projects पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1570 रुपये प्रति शेयर दिया है. 10 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1322 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 


Triveni Turbine




Triveni Turbine पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 870 रुपये प्रति शेयर दिया है. 10 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 741 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Swiggy IPO: पैसा लगाने से पहले कंपनी के पूरे सफर, उसकी ग्रोथ और कॉम्पिटिटर्स के बारे में पूरी डिटेल्स

Cummins India 




Cummins India पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 4300 रुपये प्रति शेयर दिया है. 10 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 3791 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.


Va Tech wabag




Va Tech wabag पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1700 रुपये प्रति शेयर दिया है. 10 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1542 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Vedanta Limited Share News: साल का सबसे बड़ा एलान- ऐसा करने वाली पहली भारतीय कंपनी



(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)



No comments

Powered by Blogger.