Wipro Share Price:- दिवाली के पहले फ्री में शेयर दे सकती है दिग्गज कंपनी, खरीदने की मची लूट; दौड़ा शेयर
Wipro Share Price:- दिवाली के पहले फ्री में शेयर दे सकती है दिग्गज कंपनी, खरीदने की मची लूट; दौड़ा शेयर
Wipro Share Price: IT सॉल्यूशन की दिग्गज कंपनी Wipro के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी दिखी. शेयर बाजार में अच्छी तेजी के बीच आईटी स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी दिखी, जिसमें Wipro के शेयरों में सबसे ज्यादा Buying दिख रही थी. स्टॉक ने इंट्राडे में 4% से ज्यादा की तेजी दर्ज की थी. पिछली क्लोजिंग 528 के मुकाबले स्टॉक 538 पर खुला था और 551 के इंट्राडे हाई पर गया था. इसमें इतनी अच्छी तेजी बोनस शेयर पर खबर आने के चलते आई. दरअसल, कंपनी की इस हफ्ते बोर्ड मीटिंग होने वाली है, जिसमें बोनस शेयर (Wipro Bonus Share) पर विचार किया जाएगा.
बाजार बंद होने से पहले NSE पर Wipro के 21,39,436 शेयरों पर खरीदारी की बोलियां दिखीं और 8,45,457 शेयरों पर बिकवाली की बोलियां दिखीं.
Wipro Bonus Share Update:- आईटी कंपनी विप्रो ने रविवार को कहा कि उसका निदेशक मंडल 16-17 अक्टूबर, 2024 को होने वाली बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा. विप्रो 17 अक्टूबर, 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली है. विप्रो ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी का निदेशक मंडल 16-17 अक्टूबर, 2024 को होने वाली अपनी बैठक में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा. बेंगलुरू हेडक्वॉर्टर वाली कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून तिमाही में सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत बढ़कर 3,003.2 करोड़ रुपये पर दर्ज हुआ था. इस दौरान रेवेन्यू 3.8 प्रतिशत घटकर 21,963.8 करोड़ रुपये रह गया था.
अगर आईटी दिग्गज के स्टॉक परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो शेयर पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में 5% चढ़ा है. वहीं, पिछला 1 महीना इसका कंसॉलिडेशन में बीता है. हालांकि 6 महीनों में ये 19% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है, वहीं इस साल के बीते 9 महीनों में 15% ऊपर चढ़ा है. अगर 1 साल और 5 साल के लिहाज से देखें तो यहां पर क्रमश: 33% और 120% की तेजी दर्ज हुई है.
यह भी देखें:- Sterling and Wilson:- Solar Power कंपनी ने जारी किया दमदार रिजल्ट, घाटे से मुनाफे में आई कंपनी
Wipro Share Price History:- अगर आईटी दिग्गज के स्टॉक परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो शेयर पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में 5% चढ़ा है. वहीं, पिछला 1 महीना इसका कंसॉलिडेशन में बीता है. हालांकि 6 महीनों में ये 19% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है, वहीं इस साल के बीते 9 महीनों में 15% ऊपर चढ़ा है. अगर 1 साल और 5 साल के लिहाज से देखें तो यहां पर क्रमश: 33% और 120% की तेजी दर्ज हुई है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Post a Comment