Header Ads

BEMLShare Price:- Q2 Results मुनाफा और आमदनी में गिरावट लेकिन मार्जिन बढ़े, शेयर में आई गिरावट

 

BEML Share Price:- Q2 Results  मुनाफा और आमदनी में गिरावट लेकिन मार्जिन बढ़े, शेयर में आई गिरावट



BEML Q2 Results : कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा गिरा है. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 52 करोड़ रुपये से गिरकर 51 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी की आमदनी गिरी है. आय 916 करोड़ से घटकर 860 करोड़ रुपये पर आ गई है.

FIIs ने शेयर में जमकर बिकवाली की है. सितंबर 2023 में हिस्सेदारी 6.79 फीसदी से गिरकर सितंबर 2024 में ये 5.66 फीसदी पर आ गई है.

तिमाही आधार पर देखें तो जून 2024 में हिस्सेदारी 6.76 फीसदी थी वहीं, सितंबर 2024 में ये गिरकर 5.66 फीसदी पर आ गई है.

BEML Share Price Today:-




Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.