BSE Share Price:- Q2 Results, 891% रिटर्न देने वाली कंपनी का मुनाफा हुआ रॉकेट, 193% की उछाल के साथ,
BSE Share Price:- Q2 Results, 891% रिटर्न देने वाली कंपनी का मुनाफा हुआ रॉकेट, 193% की उछाल के साथ,
BSE Q2 results:- देश के लीडिंग एक्सचेंज BSE ने मंगलवार को मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. BSE ने एक्सचेंज में जानकारी दी है कि उनके मुनाफे में शानदार इजाफा हुआ है. BSE का मुनाफा सालाना आधार पर 120.5 करोड़ से बढ़कर 346.8 करोड़ रुपये हो गया है. एक्सचेंज के मुनाफे में 193% की ग्रोथ देखने को मिली है.
बीते कारोबारी साल की इसी तिमाही में एक्सचेंज ने 118 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कमाई की बात करें तो उसमें भी शानदार इजाफा हुआ है. कमाई 314.5 करोड़ से बढ़कर 746.3 करोड़ रुपये हो गया है.
यह भी पढें:- Suzlon Energy Share Price: शेयर में गिरावट जारी- 25% टूटा, ₹60 के नीचे, जानिए क्यों आगे क्या होगा
BSE के प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT):-
इस अवधि के दौरान सितंबर तिमाही के लिए टैक्स-पूर्व लाभ (पीबीटी) भी बीते साल की इसी तिमाही के 163 करोड़ रुपये की तुलना में दोगुना से अधिक होकर 432 करोड़ रुपये हो गया.
जुलाई-सितंबर 2024 की अवधि में ऑपरेशनल खर्च बढ़कर 386 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 204 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान इन्वेस्टमेंट से होने वाली कमाई बढ़कर 67 करोड़ रुपये हो गई, जबकि बीते साल की समान तिमाही में यह 47.5 करोड़ रुपये थी. मंगलवार को एनएसई पर बीएसई लिमिटेड के शेयर 1.77 फीसदी बढ़कर 4,705 रुपये पर पहुंच गए.
स्टॉक रिटर्न पर नजर:-
BSE के स्टॉक के रिटर्न पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में 1.63 फीसदी, 1 महीने में 4.04 फीसदी, 3 महीने में 82 फीसदी का रिटर्न दिया है. जनवरी से लेकर अभी तक 111 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 साल के दौरान 121 फीसदी और 3 साल के दौरान 891 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment