Header Ads

Hyundai Motor India के Q2 नतीजे जारी, आय-मुनाफा घटते ही फिसलने लगा शेयर

 

Hyundai Motor India के Q2 नतीजे जारी, आय-मुनाफा घटते ही फिसलने लगा शेयर



Hyundai Motor India Q2 results:- हाल ही में लिस्ट हुई ऑटो कंपनी Hyundai Motor India ने कारोबारी साल 2025 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर के नतीजे जारी कर दिए हैं. साल-दर-साल आधार पर कंपनी के नतीजे कमजोर रहे हैं. देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 16% घटकर ₹1375 करोड़ रही. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह ₹1628 करोड़ पर था.

कंपनी की कंसोलिडेटेड आय साल-दर-साल आधार पर ₹18,660 करोड़ से 8% घटकर ₹17,260 करोड़ रही. इसी प्रकार कंपनी की कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA और मार्जिन पर भी दबाव देखने को मिला है.

Hyundai Motor India का कामकाजी मुनाफा साल-दर-साल 10% घटकर ₹2,205 करोड़ पर रहा. मार्जिन की बात करें तो यह भी 30 बेसिस प्वॉइंट घटकर 12.8 पर रहा. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह 13.1% पर थी. भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद पहली बार कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं.


Hyundai Motor India Share Price:- 

नतीजे जारी होने के बाद Hyundai Motor India का शेयर दिन के निचले स्तर पर फिसलते दिखा. ₹1960 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले यह स्टॉक करीब 9% नीचे है.

यह भी पढें:- BSE Share Price:- Q2 Results, 891% रिटर्न देने वाली कंपनी का मुनाफा हुआ रॉकेट, 193% की उछाल के साथ,

ऑटो सेक्टर का यह स्टॉक इसी साल अक्टूबर में लिस्ट हुई. ये देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी है, जिसका मार्केट शेयर 15% पर है. कंपनी ने इस IPO से 3.3 अरब डॉलर जुटाए थे, जोकि भारत में अब तक का सबसे बड़ा IPO भी है. कंपनी नतीजों के साथ ही बताया कि दूसरी तिमाही में घरेलू बिक्री 7.75% घटकर 1,49,639 यूनिट्स रही. पिछले कारोबारी की समान तिमाही में यह 1,58,772 यूनिट्स पर था.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.