Suzlon Energy Share Price: शेयर में गिरावट जारी- 25% टूटा, ₹60 के नीचे, जानिए क्यों आगे क्या होगा
Suzlon Energy Share Price: शेयर में गिरावट जारी- 25% टूटा, ₹60 के नीचे, जानिए क्यों आगे क्या होगा
Suzlon Share News :- सुजलॉन एनर्जी का शेयर मंगलवार को 62.16 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 62.16 रुपये पर खुला. इसके बाद शेयर गिरकर 60 रुपये के नीचे आ गया. इस दौरान शेयर में 4 फीसदी की गिरावट आई है. एक हफ्ते में शेयर 10 फीसदी, एक महीने में शेयर 20 फीसदी और तीन महीने में शेयर 25 फीसदी गिरा है. हालांकि, एक साल में शेयर 56 फीसदी बढ़ा है. तीन साल में शेयर ने 800 फीसदी का रिटर्न दिया है.
लेकिन गिर क्यों रहा है Suzlon का शेयर?
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि शेयर की कीमत में गिरावट की मुख्य वजह मैनेजमेंट में हुए एक चेंज की वजह से है. कंपनी ने हाल में एक्सचेंज पर बताया था कि टॉप मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव ने इस्तीफा दे दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग में, कंपनी ने निवेशकों को सूचित किया कि न्यू बिजनेस के सीईओ ईश्वर चंद मंगल ने कंपनी के बाहर नई चुनौतियों और अवसरों को तलाशने का एलान किया.
यह भी पढें:- Inox Wind Share Price :- साल में तीन गुना रिटर्न के बाद फिर किया बड़ा एलान, शेयर में तेजी शुरू
मंगल लगभग 30 साल से सुजलॉन के साथ थे और उन्होंने बिक्री और मार्केटिंग , व्यवसाय विकास, ईपीसी परियोजनाओं, वैश्विक ओएमएस और नई व्यावसायिक पहलों सहित विभिन्न व्यावसायिक कामों का नेतृत्व किया था. साथ ही, उनकी ही सोच थी कि कंपनी को ऑफश्योर विंड में एंट्री करें.
प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 13.25 फीसदी है. वहीं, एफआईआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने एक साल से जमकर शेयर में पैसा लगाया है. सितंबर 2023 में हिस्सेदारी 10.88 फीसदी थी. जो दिसंबर 2023 में बढ़कर 17.93 फीसदी हो गई. इसके बाद मार्च 2024 में हिस्सेदारी 19.57 फीसदी, जून 2024 में ये बढ़कर 21.53 फीसदी और सितंबर 2024 में ये बढ़कर 23.72 फीसदी हो गई.
प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 13.25 फीसदी है. वहीं, एफआईआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने एक साल से जमकर शेयर में पैसा लगाया है. सितंबर 2023 में हिस्सेदारी 10.88 फीसदी थी. जो दिसंबर 2023 में बढ़कर 17.93 फीसदी हो गई. इसके बाद मार्च 2024 में हिस्सेदारी 19.57 फीसदी, जून 2024 में ये बढ़कर 21.53 फीसदी और सितंबर 2024 में ये बढ़कर 23.72 फीसदी हो गई.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment