Header Ads

Inox Wind Share News :- साल में तीन गुना रिटर्न के बाद फिर किया बड़ा एलान, शेयर में तेजी शुरू

 

Inox Wind Share Price :- साल में तीन गुना रिटर्न के बाद फिर किया बड़ा एलान, शेयर में तेजी शुरू




Inox Wind Share Price:- विंड एनर्जी सर्विस कंपनी Inox Wind में मंगलवार को शुरुआती कामकाज के दौरान तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी कंपनी को एक नया ऑर्डर मिला है, जिसके बाद शेयर में यह तेजी नजर आ रही है. कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे Continuum Green Energy से 87 MW के लिए ऑर्डर मिला है.

Inox Wind के ग्रुप CEO, कैलाश ताराचंदानी ने बताया कि हमारा ऑर्डरबुक अब तक के ऊपरी स्तर पर है और हमें ग्राहकों से मजबूत डिमांड देखने को मिल रही है. ज्यादातर डेवलपर्स अब हाइब्रि/राउंड-द-क्लॉक/FDRD सॉल्युशन पर काम कर रहे हैं.

कंपनी ने हाल ही में मार्जिन गाइडेंस को 15% से बढ़ाकर 17% किया है. चालू कारोबारी साल की पहली दो तिमाहियों में मजबूत प्रदर्शन के बाद तीसरी और चौथी तिमाहियों में इस सामान्य रहने की उम्मीद है.

शेयर का प्रदर्शन:- 

शेयर प्रदर्शन की बात करें तो इस साल अब तक स्टॉक में 55% से ज्यादा की तेजी दिखी है. जबकि, बीते 6 महीने के दौरान इस स्टॉक से निवेशकों को 48% का रिटर्न मिला है. पिछले 1 साल के दौरान स्टॉक में 220% की जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. इस तरह एक साल में इस स्टॉक में निवेशकों को पैसा तीन गुना से ज्यादा बढ़ा है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.