₹50 से सस्ते शेयर वाली सरकारी कंपनी का बिजनेस ट्रांसफर करने का एलान- शेयर पर असर
MTNL Share Price :- ₹50 से सस्ते शेयर वाली सरकारी कंपनी का बिजनेस ट्रांसफर करने का एलान- शेयर पर असर
MTNL Share News :- कंपनी के शेयर में फिलहाल गिरावट है. मंगलवार को शेयर 48.37 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 48.72 रुपये पर खुला. इसके बाद शेयर 50 रुपये के पार पहुंच गया. वहीं, अब बड़ी खबर आई है. आइए आपको बताते हैं.
एक साल में शेयर ने 75 फीसदी और तीन साल में शेयर ने 160 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यह भी पढें:- Inox Wind Share Price :- साल में तीन गुना रिटर्न के बाद फिर किया बड़ा एलान, शेयर में तेजी शुरू
अब क्या है खबर?
ये कंपनी MTNL है. Mahanagar Telephone Nigam Ltd को लेकर बड़ी खबर आई है. टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि एमटीएनएल को बैंकों के साथ बातचीत करके लोन का निपटारा करना होगा.
एमटीएनएल के लोन पर सोवरन गारंटी है. एमटीएनएल का कारोबार बीएसएनएल को हस्तांतरित किया जाएगा. कंपनी के एसेट मोनेटाइजेशन पर काम जारी है.
एमटीएनएल के लोन पर सोवरन गारंटी है. एमटीएनएल का कारोबार बीएसएनएल को हस्तांतरित किया जाएगा. कंपनी के एसेट मोनेटाइजेशन पर काम जारी है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment