सुशील केडिया ने बताया कौन से स्टॉक में दिखेगी रॉकेट की रफ्तार, तीन गुना पैसा बनाएगा ये शेयर
सुशील केडिया ने बताया कौन से स्टॉक में दिखेगी रॉकेट की रफ्तार, तीन गुना पैसा बनाएगा ये शेयर
Share Market Today: मार्केट एक्सपर्ट बाजार पर बुलिश नजर आ रहे हैं. दिग्गज एक्सपर्ट सुशील केडिया का कहना है कि बाजार में अब टेक्निकल तौर पर कई चार्ट बॉटम बना रहे हैं.
शेयर बाजार में मंगलवार (4 फरवरी) को सवा फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाने के फैसले वापस लेने के अलावा मजबूत मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों ने बाजार के सेंटीमेंट को सुधारा है. डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा. मंगलवार को निफ्टी इंट्राडे में 23,712.60 तक जाने में कामयाब रहा. जबकि, इस दौरान सेंसेक्स भी इंट्राडे में 78,424.26 के स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा.
पिछले हफ्ते बाजार में रिकवरी पर निवेशकों का भरोसा बढ़ते दिख रहा है. एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि मौजूदा रैली आगे बाजार में बड़ी तेजी के रास्ते खोल रहा है. हालांकि, हालिया करेक्शन के बाद सतर्क नजरिया भी बरतने की सलाह है.
तीन गुना होने की तैयारी में ये स्टॉक
Kedianomics के सुशील केड़िया का कहना है कि हमेशा यही होता है. शेयर बाजार में मासूम पैसा बनाता है और जरूरत से ज्यादा सोचने वाला खाली सोचता रह जाता है. कभी डोनाल्ड ट्रंप आएंगे, कभी ट्रेड वॉर आ जाएगा और फिर कभी सरकार के कैपेक्स जैसी बात पर बहस होगी. हर लेवल से कोई ना कोई स्टॉक बॉटम बनाता जा रहा है. सोमवार के पैनिक जैसी स्थिति में Hindalco Industries ने बॉटम बनाया है. एक दो दिन में संभव है कि Bharat Bijlee भी बॉटम बना दे. कुछ समय में यह स्टॉक 10,000 रुपये तक जाने का दम रखता है. कुल मिलाकर पूरा बाजार एक ऐसी स्थिति में है, जहां लोगों को केवल भय ही भय दिख रहा है.
लेकिन, इसके बीच सारी चार्ट्स अब तैयार हो चुकी हैं. आप किस भी लेवल से कोई भी चीज उठाते चले जाओ. मेरे को एकतरफा तेजी लगती है. उन्होंने कहा कि बैंकों के चार्ट्स में सबसे ज्यादा दम लग रहा है. ICICI Bank और HDFC Bank में शानदार तेजी दिख रही है. बाजार ये उम्मीद लेकर चल रहा है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती करेगा.
निफ्टी बैंक पर क्या रणनीति हो?
निफ्टी बैंक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये इंडेक्स अब 60,000 तक जाने की तैयारी कर रहा है. लेकिन, आपको इतना आक्रामक नहीं होना है. पहले 54,000, फिर 56,000 तक पहुंचे और फिर 60,000 तक के बारे में सोचें. बैंक निफ्टी में हर पुलबैक पर लॉन्ग जाने का मौका है.
किन बैंकिंग स्टॉक्स में मोटा मुनाफा मिलेगा?
निफ्टी बैंक के स्टॉक्स पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि Bandhan Bank, RBL Bank, IndusInd Bank, Bank of Baroda और PNB जैसे स्टॉक्स में सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा. SBI में भी तेजी देखने को मिलेगी. लेकिन, Kotak Mahindra Bank, ICICI Bank और HDFC Bank जैसे स्टॉक्स में उतनी तेजी नहीं दिखेगी. इनमें 10-15% मिल जाए तो वही बेस्ट है. 25-30-40% तक कमाने के लिए आपको छोटे वाले बैंकों पर फोकस करना पड़ेगा.
रॉकेट की तरह उड़ने लगे 2-व्हीलर स्टॉक्स
सभी 2-व्हीलर स्टॉक्स रॉकेट होते जा रहे हैं. इसमें Bajaj Auto, Hero MotoCorp जैसे स्टॉक्स में तेजी है. TVS Motors में भी जितना करेक्शन होना था, हो गया है. अब ये भी नए शिखर पर पहुंचने वाला है. 4-व्हीलर में उन्होंने M&M और Maruti Suzuki से कुछ समय के लिए बचने की सलाह रहेगी. इसमें Tata Motors उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Post a Comment