Header Ads

Vodafone Share News: टीवी कानून बदलने से ग्राहक घटे और शेयर धड़ाम- जानिए पूरा मामला

 

Vodafone News: टीवी कानून बदलने से ग्राहक घटे और शेयर धड़ाम- जानिए पूरा मामला




Vodafone Share Price:- वोडाफोन को लेकर बड़ी खबर आई है. ये खबर इंटरनेशनल वोडाफोन को लेकर आई है. कंपनी ने 4 फरवरी 2025 को तिमाही नतीजों का एलान किया. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही नतीजे जारी हो गए हैं. जर्मनी में कंपनी के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक- जर्मनी में कंपनी की आमदनी 6.4% गिरी है. इस गिरावट का मुख्य कारण जर्मनी में टीवी सेवाओं से संबंधित कानून में बदलाव है, जिसके चलते कंपनी को ग्राहक संख्या में कमी का सामना करना पड़ा.

मर्जर पर हुआ एलान- वोडाफोन ने घोषणा की कि यूके में Three UK के साथ उसका मर्जर कुछ महीनों में पूरा होने की उम्मीद है. इस मर्जर के चलते संयुक्त कंपनी के पास लगभग 2.7 करोड़ ग्राहक होंगे, जिससे यह यूके की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर बन जाएगी.

वोडाफोन के शेयर में तेज गिरावट-

इन नतीजों के बाद, वोडाफोन के शेयरों में 4% की गिरावट दर्ज की गई.

तीसरी तिमाही में 6.4% की गिरावट (दूसरी तिमाही: -6.2%), मुख्य रूप से टीवी कानून में बदलाव के प्रभाव के कारण. इस असर को छोड़ भी दे तो तीसरी तिमाही में सेवा राजस्व में 2.6% की गिरावट (दूसरी तिमाही: -2.4%), मुख्य रूप से कम ब्रॉडबैंड सेवा आमदनी के कारण हुई है.

अन्य यूरोप और तुर्की में वोडाफोन की आमदनी- तीसरी तिमाही में, अन्य यूरोप में कंपनी की आमदनी 2.6% पर स्थिर रही और तुर्की में आमदनी बढ़ी है. लेकिन हाइपरइन्फ्लेशन के कारण खर्च कम हुआ.

अफ्रीका: तीसरी तिमाही में आमदनी 11.6 फीसदी बढ़ी है

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें) 

No comments

Powered by Blogger.