IPO Market: अगले हफ्ते बाजार में खुलेंगे ये 4 इश्यू, पढ़ें पूरी जानकारी
IPO Market: अगले हफ्ते बाजार में खुलेंगे ये 4 इश्यू, पढ़ें पूरी जानकारी
आईपीओ मार्केट से फिलहाल बड़ी कंपनियां दूरी बनाए हुए हैं. बाजार में जारी गिरावट के बीच कंपनियां अभी इश्यू लाने से बच रही हैं. हालांकि एसएमई सेक्टर का जोश बना हुआ है और एसएमआई आईपीओ मार्केट में एक्शन बना हुआ है. मेन बोर्ड में पिछले एक महीने से कोई नया आईपीओ लॉन्च नहीं हुआ है. और अगले हफ्ते भी यही स्थितियां रहेंगी. वहीं दूसरी तरफ कल से शुरू हो रहे हफ्ते 4 एसएमई अपने आईपीओ के साथ बाजार में उतरने जा रहे हैं. इन कंपनियों की कोशिश रहेगी कि वो कुल मिलाकर 185 करोड़ रुपये जुटा लें. एक नजर डालें अगले हफ्ते खुलने वाले आईपीओ पर.
Desco Infratech IPO
इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी डेस्को इंफ्राटेक का पब्लिक इश्यू 24 मार्च को खुलेगा. कंपनी का लक्ष्य बाजार से 30.75 करोड़ रुपये जुटाना है. यह पूरा इश्यू फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें 20.5 लाख शेयर शामिल हैं. कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 147 से 150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इश्यू 26 मार्च को बंद होगा।
Shri Ahimsa Naturals IPO
इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी डेस्को इंफ्राटेक का पब्लिक इश्यू 24 मार्च को खुलेगा. कंपनी का लक्ष्य बाजार से 30.75 करोड़ रुपये जुटाना है. यह पूरा इश्यू फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें 20.5 लाख शेयर शामिल हैं. कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 147 से 150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इश्यू 26 मार्च को बंद होगा।
Shri Ahimsa Naturals IPO
जयपुर स्थित श्री अहिंसा नैचुरल्स अपना आईपीओ 25 मार्च को लॉन्च करेगी. कंपनी इस इश्यू से 73.81 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें 42.03 लाख नए शेयरों के फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स द्वारा 19.99 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल शामिल हैं. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 113 से 119 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. यह इश्यू 27 मार्च को बंद होगा।
ATC Energies System IPO
लिथियम-आयन बैटरियों का निर्माण करने वाली एटीसी एनर्जी सिस्टम्स 25 मार्च को अपना 63.76 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आएगी. इस इश्यू का प्राइस बैंड 112 से 118 रुपये प्रति शेयर है. यह इश्यू 43.23 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू और 10.8 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल है. यह इश्यू 27 मार्च को बंद होगा।
Identixweb IPO
Shopify ऐप डेवलपर कंपनी आइडेंटिक्सवेब 26 मार्च को अपना इश्यू लॉन्च करेगी. इस इश्यू का प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और इसका लक्ष्य 16.66 करोड़ रुपये जुटाना है. कंपनी 30.8 लाख शेयर जारी करेगी. यह इश्यू 28 मार्च को बंद होगा.
ATC Energies System IPO
लिथियम-आयन बैटरियों का निर्माण करने वाली एटीसी एनर्जी सिस्टम्स 25 मार्च को अपना 63.76 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आएगी. इस इश्यू का प्राइस बैंड 112 से 118 रुपये प्रति शेयर है. यह इश्यू 43.23 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू और 10.8 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल है. यह इश्यू 27 मार्च को बंद होगा।
Identixweb IPO
Shopify ऐप डेवलपर कंपनी आइडेंटिक्सवेब 26 मार्च को अपना इश्यू लॉन्च करेगी. इस इश्यू का प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और इसका लक्ष्य 16.66 करोड़ रुपये जुटाना है. कंपनी 30.8 लाख शेयर जारी करेगी. यह इश्यू 28 मार्च को बंद होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment