Header Ads

Stocks To Watch Today: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें

 

Stocks To Watch Today: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें



Brigade Enterprises: कंपनी ने बेंगलुरू के व्हाइटफील्ड में 4.4 एकड़ जमीन खरीदी है. कंपनी ने कहा है कि यह जमीन प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए खरीदी गई है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ''हमने रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए व्हाइटफील्ड, ईस्ट बेंगलुरु में लगभग 4.4 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है, जिसकी कुल डेवलपमेंट क्षमता 0.6 मिलियन वर्ग फीट है और इसकी ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू लगभग 950 करोड़ रुपये है.''

HCL Tech: एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (HCL Tech) ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी ने फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्रीज में इनोवेशन और ट्रांफॉर्मेशन को बढ़ावा देने के लिए वेस्टर्न यूनियन के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वेस्टर्न यूनियन ने एचसीएल टेक के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है, ताकि एआई आधारित प्लेटफॉर्म ऑपरेटिंग मॉडल में बदलाव किया जा सके.

RVNL:आरवीएनएल 115.79 करोड़ रुपये की सेंट्रल रेलवे प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (Lowest Bidder) चुनी गई है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ''रेल विकास निगम लिमिटेड, सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिवीजन में इटारसी-अमला सेक्शन में फीडिंग सिस्टम में मौजूदा 1x25 केवी इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2x25 केवी में अपग्रेड करने के लिए OHE modification वर्क के लिए सेंट्रल रेलवे से सबसे कम बोलीदाता (L1 1) के रूप में उभरी है, जिससे 3000 मीट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा.

Restaurant Brands Asia: रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया ने आज अपना QIP ओपन कर दिया है. कंपनी ने QIP के लिए फ्लोर प्राइस 62.32 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 64.43 रुपये पर बंद हुआ.

Sterling and Wilson Renewable: कंपनी ने रेगलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि अजीत प्रताप सिंह 24 मार्च, 2025 से स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल के चीफ फाइनेंशियल ऑपिसर के रूप में शामिल हो गए हैं. कंपनी ने कहा कि इसके अलावा संदीप मैथ्यू कंपनी के अंतरिम सीएफओ नहीं रहे और वे इन्वेस्टर रिलेशन के हेड की अपनी भूमिका जारी रखेंगे. कंपनी का शेयर सोमवार को 1.99 फीसदी की तेजी के साथ 260.85 रुपये पर बंद हुआ.


Cholamandalam Investment: चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ने 1 अप्रैल से 5 साल के लिए Vellayan Subbiah को कंपनी का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 1,532.00 रुपये पर बंद हुआ.

Garden Reach Shipbuilders: कंपनी ने 24 मार्च 2025 को हैम्बर्ग, जर्मनी में अतिरिक्त चार 7500 DWT Multi-Purpose Vessels (MPV) की सीरीज से बाकी दो जहाजों के कंस्ट्रक्शन और डिलीवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 1,705 रुपये पर बंद हुआ.


NHPC: एनएचपीसी ने हिमाचल प्रदेश में Parbati-II HE प्रोजेक्ट (4x200 मेगावाट) की यूनिट 2 का ट्रायल रन पूरा किया. Parbati-II HE प्रोजेक्ट की बाकी 3 यूनिट्स का ट्रायल रन 31 मार्च, 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. सोमवार को कंपनी का शेयर 1.32 फीसदी की तेजी के साथ 83.65 रुपये पर बंद हुआ.

Canara Bank: सरकार ने एसके मजूमदार को 24 मार्च से 3 साल के लिए केनरा बैंक का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है. सोमवार को कंपनी का शेयर 4.35 फीसदी की तेजी के साथ 91.35 रुपये पर बंद हुआ.


Hyundai Motor: कंपनी को भारत में टूलिंग सेंटर के लिए 694 करोड़ रुपये तक के निवेश को बोर्ड मंजूरी मिल गई है. कंपनी का शेयर सोमवार को 3.62 फीसदी की तेजी के साथ 1759.00 रुपये पर बंद हुआ.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. 

No comments

Powered by Blogger.