Header Ads

Stocks To Watch Today: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें

 

Stocks To Watch Today: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें




L&T: कंपनी के बोर्ड ने 12,000 करोड़ रुपये के बॉरोइंग प्रपोजल को मंजूरी दे दी है, जिसमें एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग, टर्म लोन, नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर या कोई अन्य इंस्ट्रूमेंट शामिल हो सकता है. इसके अलावा बोर्ड ने अपनी बैठक में ऊर्जा विभाग के होल टाइम डायरेक्टर और प्रेसिडेंट सुब्रमण्यम सरमा को 2 अप्रैल, 2025 से 3 फरवरी, 2028 तक कंपनी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त करने को भी मंजूरी दी. बोर्ड ने 11 जुलाई, 2025 से 4 जुलाई, 2030 तक कंपनी के होल टाइम डायरेक्टर के रूप में एस. वी. देसाई की फिर से नियुक्ति को भी मंजूरी दी. L&T Share: कंपनी ने दिए दो बड़े अपडेट, शेयर पर रहेगी नजर

Alembic Pharma: एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) ने कंपनी की कराखाडी स्थित एपीआई-III फैसिलिटी की जांच पूरी कर ली है. कंपनी ने कहा कि US FDA ने कोई फॉर्म 483 ऑब्जर्वेशन जारी नही किया है. यूएस एफडीए ने 17-21 मार्च, 2025 तक एपीआई-III सुविधा का निरीक्षण किया था.


Power Mech: कंपनी ने झारखंड में 2x800 मेगावाट डीवीसी कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन (KTPS) फेस- II में सिविल, स्ट्रक्चरल और आर्किटेक्चर वर्क के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से 579 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. इस कॉन्ट्रैक्ट में पावर ब्लॉक एरिया का लेवलिंग और ग्रेडिंग, फाउंडेशन का कंस्ट्रक्शन, सर्विसेज बिल्डिंग, वेंटिलेशन सिस्टम, फायर प्रोटेक्शन सिस्टम और फेंसिंग लगाना आदि शामिल हैं. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 6.41 फीसदी की तेजी के साथ 2,179 रुपये पर बंद हुआ.


UCO Bank: पब्लिक सेक्टर के बैंक यूको बैंक लिमिटेड ने 2,000 करोड़ रुपये का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंक ने QIP के लिए 34.27 रुपये प्रति शेयर का प्राइस निर्धारित किया है, जो एनएसई पर 21 मार्च के क्लोजिंग प्राइस 37.74 रुपये से 9.19 फीसदी के डिस्काउंट पर है. यूको बैंक का शेयर शुक्रवार को 1.89 फीसदी की तेजी के साथ 37.79 रुपये पर बंद हुआ.UCO Bank: बैंक ने लॉन्च किया QIP, जानिए प्लोर प्राइस समेत पूरी डिटेल


RIL: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुक्रवार (21 मार्च) को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Nauyaan Tradings Private Limited (NTPL) ने वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड से Nauyaan Shipyard Private Ltd (NSPL) में 382.73 करोड़ रुपये में 74 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इस ट्रांजेक्शन के साथ नौयान शिपयार्ड प्राइवेट RIL की एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी बन गई है. शुक्रवार को RIL का शेयर NSE पर 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 1,277.50 रुपये पर बंद हुआ.RIL Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने Nauyaan Shipyard में खरीदी 74% हिस्सेदारी

Welspun Corp: कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड ने कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज से इक्विटी शेयरों की वॉलंटरी डीलिस्टिंग को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि कंपनी देश भर के ट्रेडिंग टर्मिनल्स जैसे बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड बनी रहेगी. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 880.15 रुपये पर बंद हुआ.

IFCI: सरकार ने राहुल भावे को IFCI लिमिटेड का नया मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है. राहुल भावे ने 21 मार्च 2025 को पदभार संभाल लिया और उनका कार्यकाल 3 वर्षों के लिए होगा. शेयर 21 मार्च 4.33 फीसदी बढ़कर 45.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

MSTC Ltd: कंपनी को कोल इंडिया से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने कहा कि उसे कोल इंडिया से 2 साल के लिए कोल एंड कोल प्रोडक्ट्स के लिए ई-नीलामी सर्विसेज प्रदान करने हेतु वर्क ऑर्डर मिला है. कंपनी ने कहा कि यह कॉन्ट्रैक्ट दो साल की अवधि के लिए है. MSTC का शेयर शुक्रवार को 2.04 फीसदी की तेजी के साथ 517.50 रुपये पर बंद हुआ.

Godrej Properties: कंपनी ने रेजिडेंशियल डेवलपमेंट के लिए बेंगलुरु के येलहंका में 10 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है. कंपनी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से 2500 करोड़ रुपये की आय का अनुमान है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.69 फीसदी की तेजी के साथ 2,144.15 रुपये पर बंद हुआ.

NMDC: वेतन समझौता (Wage Settlement) को लेकर ट्रेड यूनियनों द्वारा अपना विरोध वापस लेने के बाद सरकारी कंपनी नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC) में हड़ताल समाप्त हो गई है. कंपनी ने कन्फर्म की कि कर्मचारियों ने 20 मार्च को पहली शिफ्ट से काम शुरू कर दिया, जिससे सभी प्रोजेक्ट में सामान्य ऑपरेशन बहाल हो गया है.

NCC: एनसीसी को बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन से 1,480.34 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.24 फीसदी की तेजी के साथ 206.00 रुपये पर बंद हुआ.

M&M: ने घोषणा की है कि वह 1 अप्रैल 2025 से अपने SUV और कमर्शियल वाहनों (CV) के दामों में बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने कहा है कि कीमतों में औसतन 3% तक की बढ़त होगी.

Insolation Energy: कंपनी ने रवि दुसाद को 22 मार्च, 2025 से कंपनी का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है. इसके अलावा रवि दुसाद इंसोलेशन ग्रीन एनर्जी के सीएफओ के रूप में भी काम करेंगे. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.59 फीसदी की तेजी के साथ 279.35 रुपये पर बंद हुआ.


Hindustan Copper: हिंदुस्तान कॉपर ने संजीव कुमार सिंह को 21 मार्च से कंपनी का चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) नियुक्त किया है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 229.00 रुपये पर बंद हुआ.

Sundaram-Clayton: कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अतंरिम डिविडेंड का एलान किया है. सुंदरम-क्लेटन लिमिटेड ने 17 जुलाई, 2023 को टीवीएस होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के कंपनी में विलय के बाद अपना नाम बदलकर टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड कर लिया था. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 4.75 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने कहा कि अंतरिम डिविडेंड के उद्देश्य के लिए रिकॉर्ड डेट 27 मार्च 2025 होगी.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.