UCO Bank Share Price : बैंक ने लॉन्च किया QIP, जानिए प्लोर प्राइस समेत पूरी डिटेल
UCO Bank: बैंक ने लॉन्च किया QIP, जानिए प्लोर प्राइस समेत पूरी डिटेल
पब्लिक सेक्टर के बैंक यूको बैंक लिमिटेड ने 2,000 करोड़ रुपये का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंक ने QIP के लिए 34.27 रुपये प्रति शेयर का प्राइस निर्धारित किया है, जो एनएसई पर 21 मार्च के क्लोजिंग प्राइस 37.74 रुपये से 9.19 फीसदी के डिस्काउंट पर है.
क्या होता है QIP: कंपनियां QIP का इस्तेमाल घरेलू बाज़ार से रकम जुटाने के लिए करती हैं. QIP के लिए मार्केट रेग्युलेटर यानी SEBI से मंज़ूरी की ज़रूरत नहीं है. QIP के लिए कंपनी नियमों के मुताबिक शेयर का भाव तय करती है. QIP का भाव शेयर के 2 हफ्ते के औसत भाव से कम नहीं हो सकता है.
तीसरी तिमाही में यूको बैंक ने पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में मुनाफे में 27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. बैंक ने समीक्षाधीन तिमाही में 639 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह 502 करोड़ रुपये था.
शेयर का प्रदर्शन: यूको बैंक का शेयर शुक्रवार को 1.89 फीसदी की तेजी के साथ 37.79 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में बैंक के शेयर में 25.61 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
शेयर का प्रदर्शन: यूको बैंक का शेयर शुक्रवार को 1.89 फीसदी की तेजी के साथ 37.79 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में बैंक के शेयर में 25.61 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment