Reliance Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने Nauyaan Shipyard में खरीदी 74% हिस्सेदारी
RIL Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने Nauyaan Shipyard में खरीदी 74% हिस्सेदारी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुक्रवार (21 मार्च) को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Nauyaan Tradings Private Limited (NTPL) ने वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड से Nauyaan Shipyard Private Ltd (NSPL) में 382.73 करोड़ रुपये में 74 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इस ट्रांजेक्शन के साथ नौयान शिपयार्ड प्राइवेट RIL की एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी बन गई है. अधिग्रहण से पहले एनटीपीएल ने एनएसपीएल को 93.66 करोड़ रुपये का अनसिक्योर्ड लोन दिया था.
RIL ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ''कंपनी की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (NTPL) ने कंपनी को सूचित किया है कि उसने आज वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड से 382.73 करोड़ रुपये के कुल मूल्य पर नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड (NSPL) में 74 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.'' RIL ने कहा कि एनएसपीएल के मौजूदा एग्रीमेंट के तहत आवश्यक अप्रूवल प्राप्त करने के लिए आवेदन संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुत किए जा रहे हैं.
शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को RIL का शेयर NSE पर 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 1,277.50 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 11.96 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment