Header Ads

Stocks To Buy: बाजार के फेवरेट स्टॉक, एक से ज्यादा एक्सपर्ट का भरोसा, 65% तक रिटर्न का अनुमान


Stocks To Buy today: बाजार के फेवरेट स्टॉक, एक से ज्यादा एक्सपर्ट का भरोसा, 65% तक रिटर्न का अनुमान



शेयर बाजार में गिरावट के बाद अब रिकवरी के संकेत दिखने लगे हैं. वैल्यूएशन नीचे आने से कई स्टॉक में अब बेहतर रिटर्न के मौके दर्ज हुए हैं. सेंटीमेंट्स में सुधार होने के साथ निवेश की सलाहें दी जा रही हैं. कई स्टॉक जहां कंपनियों में मजबूती है वहां एक से ज्यादा ब्रोकरेज ने निवेश की सलाह दी है. ईटी की खबर में ऐसे मिडकैप स्टॉक्स की जानकारी दी गई है जहां 10 से ज्यादा ब्रोकर ने कवरेज की है साथ ही ऊंचे रिटर्न के अनुमान दिए गए .


ACC

एसीसी के स्टॉक में कुल मिलाकर 24 ब्रोकर्स ने कवरेज की है और 5 में से औसत रेटिंग 4.4 की दी है. निवेश की सलाह देने वाले ब्रोकर्स के लक्ष्य का औसत 2765 का है. स्टॉक फिलहाल 1915 के स्तर पर है. यानि यहां से स्टॉक में 44 फीसदी से ज्यादा की बढ़त की उम्मीद है.

Dixon Technologies

स्टॉक में 14 ब्रोकर्स ने अपनी राय दी है. स्टॉक को लेकर औसत रेटिंग 4.6 की है. इन ब्रोकर्स के द्वारा दिए गए लक्ष्य का औसत 20077 का है. यानि स्टॉक में यहां से 43 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है.

OIL India

ऑयल इंडिया को 10 ब्रोकर ने अपनी कवरेज दी है. स्टॉक के लिए औसत लक्ष्य 647 का दिया गया है. यानि स्टॉक में यहां से 65 फीसदी की बढ़त आने का अनुमान है.

Cummins

स्टॉक में 10 से ज्यादा ब्रोकर्स ने अपनी निवेश सलाह दी है. स्टॉक के लिए औसत लक्ष्य 3829 का है. स्टॉक फिलहाल 3000 के स्तर से नीचे है यानि स्टॉक में यहां से 30 फीसदी का रिटर्न हासिल हो सकता है.

KPIT Technologies

स्टॉक में भी 10 से ज्यादा ब्रोकर्स ने अपनी कवरेज दी है. सभी ब्रोकरेज के द्वारा स्टॉक के लिए दिए गए लक्ष्य का औसत 1773 का है. स्टॉक फिलहाल 1325 के स्तर से नीचे है यानि स्टॉक में यहां से 34 फीसदी का रिटर्न हासिल हो सकता है.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. 

No comments

Powered by Blogger.