Header Ads

DLF Share: हाउसिंग प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करेगी ₹20,000 करोड़ का निवेश

 

DLF Share Price: हाउसिंग प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करेगी ₹20,000 करोड़ का निवेश



रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड अपनी पहले से लॉन्च रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के निर्माण को पूरा करने के लिए अगले कुछ सालों में लगभग 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. डीएलएफ को लॉन्च किए गए प्रोजेक्ट से लगभग 43,000 करोड़ रुपये का कुल सरप्लस कैश प्राप्त होगा. शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर अपलोड की गई कॉर्पोरेट प्रेजेंटेशन में डीएलएफ ने अपने डेवलपमेंट (हाउसिंग) बिजनेस और एनुइटी बिजनेस की ग्रोथ स्ट्रैटेजी साझा की, जो रेंट-यील्ड वाले कमर्शियल प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही है.

प्रेजेंटेशन के अनुसार "सभी लॉन्च की गए प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कुल पेंडिंग कॉस्ट लगभग 20,000 करोड़ रुपये है. पिछले कुछ सालों में DLF ने गुरुग्राम में कई हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू किए हैं, जिनमें अल्ट्रा-लक्जरी प्रोजेक्ट 'The Dahlias' भी शामिल है, जिसकी रेवेन्यू क्षमता लगभग 35,000 करोड़ रुपये है. L&T Share: कंपनी ने दिए दो बड़े अपडेट, शेयर पर रहेगी नजर

दिसंबर तिमाही तक 9,000 करोड़ रुपये का कैश बैलेंस

डीएलएफ ने यह भी बताया कि दिसंबर तिमाही के अंत में कंपनी के पास 9,000 करोड़ रुपये का कैश बैलेंस था और बेची गई हाउसिंग यूनिट से ग्राहकों की प्राप्तियां 30,000 करोड़ रुपये थीं. चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही तक लॉन्च की गई लेकिन बेची नहीं गई इन्वेंट्री से अनुमानित कैश सरप्लस लगभग 24,000 करोड़ रुपये है.
पेंडिंग कंस्ट्रक्शन कॉस्ट को ध्यान में रखते हुए, लॉन्च किए गए प्रोजेक्ट से कुल सरप्लस कैश क्षमता 43,000 करोड़ रुपये है.

रेंटल बिजनेस में डीएलएफ ने ऑफिस और रिटेल स्पेस सहित कमर्शियल प्रॉपर्टीज को डेवलप करने के लिए मीडियम टर्म (पांच वर्ष) में लगभग 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.



No comments

Powered by Blogger.