Header Ads

Daily horoscope : इन राशियों के लिए आज है गोल्डन डे, हर दिशा से आएंगी खुशियां

 

Daily horoscope :  इन राशियों के लिए आज है गोल्डन डे, हर दिशा से आएंगी खुशियां




मेष : पूर्व दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे फिर बाद में हर मोर्चे पर कामयाबी मिलेगी। 

वृष: सितारा पूर्व दोपहर तक अर्थ दशा कंफर्टेबल रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर बाद में आपका कदम हर मोर्चे पर बढ़त की तरफ रहेगा।

मिथुन: सितारा आमदन वाला, कारोबारी टूरिंग फ्रूटफुल रहेगी, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग कुछ न कुछ आगे बढ़ेगी।

Stocks to Watch: आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों का दिखेगा असर

कर्क : सितारा पूर्व दोपहर तक एहतियात परेशानी वाला, कोई भी इंपोर्टैंट काम हाथ में न लें मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।  

सिंह: पूर्व दोपहर तक समय कारोबारी कामों के लिए बेहतर, सफलता साथ देगी, मगर बाद में समय विपरीत हालात बनाने वाला।

कन्या : सितारा पूर्व दोपहर तक कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला, फिर बाद में कारोबारी कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे।

हिमाचल के हितों को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले JP नड्डा, 201 करोड़ का बजट मंजूर, 29 जुलाई से फिर सक्रीय होगा मानसून, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

तुला: आम सितारा मजबूत जो आपके कदम को हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।

वृश्चिक : सितारा पूर्व दोपहर तक पेट के लिए ठीक नहीं, मगर बाद में सेहत बेहतर बनेगी, इरादों में मजबूती बढ़ेगी।

धनु : समय पूर्व दोपहर तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, किन्तु बाद में विपरीत हालात बनने तथा हानि, परेशानी का डर बढ़ेगा।

मकर :  समय पूर्व दोपहर तक परेशानी देने तथा मन को उदास-परेशान रखने वाला, मगर बाद में कामकाजी कामों की दशा सुधरेगी।

कुम्भ : सितारा पूर्व दोपहर तक बेहतर हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, मगर बाद में मन पर कोई अज्ञात भय हावी हो सकता है।

मीन: आम सितारा बेहतर आप हर मोर्चे पर हावी, प्रभावी, एक्टिव रहेंगे, धार्मिक कामों में मन लगेगा तथा सोच पर पॉजिटिवटी बढ़ेगी।


No comments

Powered by Blogger.