Stocks to Watch: आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों का दिखेगा असर
Stocks to Watch: आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों का दिखेगा असर
बुधवार को बाजार के बंद होने के बाद कई कंपनियों के नतीजे पेश हुए हैं वहीं कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े एलान किए हैं. इसमें इंफोसिस, नैट्को फार्मा, टाटा कंज्यूमर, बीईएमएल, डॉ रेड्डीज शामिल हैं. इन खबरों का असर अब अगले सत्र में स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है.
Infosys ने Q1FY26 के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा तिमाही दर तिमाही के आधार पर गिरा है लेकिन अनुमान से बेहतर रहा है. कंसोलिडेटेड मुनाफा 6,921 करोड़ रुपये था. वहीं, बाजार का अनुमान था 6,719 करोड़ रुपये का था. पिछली तिमाही (Q4FY25) में मुनाफा 7,033 करोड़ रुपये था.रुपये में आय 42,279 करोड़ रुपये रही है. अनुमान 41,767 करोड़ रुपये रहने का था.Infosys Q1 Results 2025: इंफोसिस ने वो किया जो कोई भी आईटी कंपनी नहीं कर पाईं- शेयर पर रखें नज़र
बीएसई 500 में शामिल फार्मा सेक्टर की कंपनी Natco Pharma ने बुधवार को एलान किया कि वो दक्षिण अफ्रीका की कंपनी Adcock Ingram Holdings Ltd. में 35.75% हिस्सेदारी खरीदेगी. कंपनी ने Adcock Ingram के लिए प्रति शेयर ZAR 75.00 (लगभग $4.27) की दर से खरीदने का प्रस्ताव दिया है. कंपनी के मुताबिक कुल निवेश की राशि 2,000 करोड़ रुपये है.
Tata Consumer Products: पहली तिमाही में मुनाफा साल दर साल के आधार पर 15 फीसदी बढ़ा है. वहीं आय में 9 फीसदी की बढ़त रही है. हालांकि एबिटडा 9 फीसदी नीचे आया है. मार्जिन 12.7 फीसदी के स्तर पर रहे हैं जो कि एक साल पहले 15.3 फीसदी पर थे .
Dr Reddy’s: पहली तिमाही में मुनाफा 1392 करोड़ रुपये से बढ़कर 1418 करोड़ रुपये रहा है. आय साल दर साल के आधार पर 11.4 फीसदी बढ़ी है. वहीं EBITDA 5 फीसदी बढ़ गया है. मार्जिन 26.7% पर रहे हैं जो कि साल भर पहले 28.2% पर थे.
Persistent Systems: पहली तिमाही में मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 7.4% फीसदी बढ़ा है. वहीं रुपये में आय 2.8% बढ़ी. एबिट 2.5% बढ़ा है. मार्जिन 15.5% पर रहे हैं जो कि पहले 15.6% पर थे.
BEML ने बाजार बंद होने के बाद ऑर्डर पाने की जानकारी दी है कंपनी के मुताबिक उसे रक्षा मंत्रालय से 294 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. ये ऑर्डर हाई मोबिलिटी व्हीकल 6X6 की सप्लाई के लिए है.
Supreme Petrochem ने अपने पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा, आय, एबिटडा और मार्जिन सभी में साल दर साल के आधार पर गिरावट देखने को मिली है. मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 34 फीसदी नीचे आया है. वहीं आय 12 फीसदी गिरी है. एबिटडा में 29 फीसदी की गिरावट रही है. वहीं मार्जिन भी घटकर सिंगल डिजिट में आ गए हैं.
Sunteck Realty ने जानकारी दी है कि उसने एक ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट पर साइन किए हैं. इसके तहत मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के साथ मीरा रोड पर 3.5 एकड़ जमीन को डेवलप किया जाना है. इसकी ग्रॉस डेवलमेंट वैल्यू 1200 करोड़ रुपये की है
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


Post a Comment