Daily horoscope : आज इन राशियों के जीवन में बनी रहेगी खुशहाली
Daily horoscope : आज इन राशियों के जीवन में बनी रहेगी खुशहाली
वृष: संतान के सहयोगी-सपोर्टिव रुख के कारण आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मिथुन: अदालती काम हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपकी बात को धीरज-ध्यान से सुनेंगे।
कर्क : यदि किसी बड़े व्यक्ति से मदद-सहयोग लेने के लिए आप उसे अप्रोच करेंगे, तो वह आपकी बात ध्यान से सुनेगा।
सिंह: खेती उत्पादों, खादों-बीजों , करियाना वस्तुओं, बुटीक, गारमैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कन्या : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर तनाव, तनातनी रहेगी।
तुला: ध्यान रखें कि उलझनों-झमेलों के कारण आपका कोई बना बनाया काम या प्रोग्राम न उलझ-बिगड़ जाए।
वृश्चिक : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कम्फर्टेबल रखने वाला, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
धनु : सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, आपका पक्ष मोटे तौर पर स्ट्रांग रहेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मकर : धार्मिक-सामाजिक कामों में रुचि, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर घटिया लोगों से परेशानी रहेगी।
कुम्भ : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली चीजों को खान-पान में यूज न करें।
मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, वैसे तबीयत में तेजी रहेगी।


Post a Comment