Header Ads

Asian Paints Q1 Results: मुनाफा 6 फीसदी गिरा, आय रही स्थिर, नतीजों के बाद स्टॉक में बढ़त

 

Asian Paints Share News: मुनाफा 6 फीसदी गिरा, आय रही स्थिर, नतीजों के बाद स्टॉक में बढ़त


Asian Paints Share Price : एशियन पेंट्स के तिमाही नतीजे जारी हो गए हैं. नतीजों के बाद कंपनी के स्टॉक में बढ़त देखने को मिली है. कंपनी के मुनाफे में साल दर साल के आधार पर गिरावट रही और आंकड़ा सीएनबीसी टीवी 18 के पोल से कुछ नीचे रहा हालांकि ये अंतर एक फीसदी से भी कम है. वहीं आय, एबिटडा और मार्जिन तीनों ही अनुमान से कुछ बेहतर रहे हैं. कंपनी की घरेलू डेकोरेटिव वॉल्यूम ग्रोथ भी बाजार के अनुमान से ऊंची रही है. बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए स्टॉक को लेकर सेंटीमेंट्स कुछ बेहतर हुए हैं जिसका असर स्टॉक पर भी दिखा है.


कैसे रहे नतीजे

कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 5.9 फीसदी की गिरावट के साथ 1117 करोड़ रुपये रही है. एक साल पहले कंपनी को 1186.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले 8970 करोड़ रुपये से घटकर 8939 करोड़ रुपये रही है.

वहीं एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 4 फीसदी गिरकर 1626 करोड़ रुपये रहा है. मार्जिन में भी साल दर साल के आधार पर गिरावट दर्ज हुई और आंकड़ा 18.9 फीसदी से घटकर 18.2 फीसदी पर आ गए.

नतीजे बाजार के अनुमानों के करीब ही रहे हैं. कंपनी का तिमाही मुनाफा बाजार के अनुमान से सिर्फ 0.9 फीसदी कर रहा है. वहीं आय अनुमान से एक फीसदी अधिक रही, एबिटडा 2 फीसदी अधिक रहा है. मार्जिन 18.2 फीसदी रहे हैं. हालांकि अनुमान 18.1 फीसदी का था.

कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन

नतीजों के बाद स्टॉक में बढ़त देखने को मिल रही है. नतीजों से पहले स्टॉक 2345 के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा था. नतीजों के बाद स्टॉक 2400 के स्तर से पार पहुंच गया. फिलहाल स्टॉक 2395 के स्तर से ऊपर ही बना हुआ है. स्टॉक का पिछला बंद स्तर 2359 का था.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

No comments

Powered by Blogger.