Header Ads

Bank of India Share News: NII में गिरावट लेकिन मुनाफा 32% बढ़ा, एसेट क्वालिटी में सुधार

 

Bank of India Q1 results: NII में गिरावट लेकिन मुनाफा 32% बढ़ा, एसेट क्वालिटी में सुधार


Bank of India Share Price:-

बीएसई 200 में शामिल पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया ने अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए हैं. आंकड़े बाजार के बंद होने के बाद जारी किए गए हैं. नतीजों के मुताबिक बैंक की नेट इंस्ट्रेट इनकम में साल दर साल के आधार पर 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि इसके बाद भी मुनाफे में 32 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज हुआ है. बैंक के प्रोविजन में पिछले साल के मुकाबले गिरावट से मुनाफे को फायदा मिला है. इसके साथ ही बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है. स्टॉक मंगलवार को आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है.

कैसे रहे तिमाही नतीजे

शेयर बाजार को भेजी जानकारी के अनुसार बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 1,703 करोड़ से बढ़कर 2,252 करोड़ रुपये हो गया है. इसमें साल दर साल के आधार पर 32.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.

Piramal Enterprises Share Price: मुनाफा बढ़ा और AUM में शानदार ग्रोथ, अब कंपनी ने किया फंड जुटाने का बड़ा एलान
हालांकि, बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 6,276 करोड़ रुपये से घटकर 6,068 करोड़ रुपये रही है. इसमे साल दर साल के आधार पर 3.3 फीसदी की कमी रही है.

प्रोविजनिंग में कमी से बैंक के मुनाफे पर सकारात्मक असर देखने को मिला है. जो 1,293 करोड़ रुपये से घटकर 1,096 करोड़ रुपये रही है.
NSE Q1 Results: IPO से पहले NSE के दमदार नतीजे, बताया NSDL के लिस्ट होने से कितनी होगी कमाई
बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है. तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक की ग्रॉस एनपीए 3.27% से घटकर 2.92% हो गई है, जबकि नेट एनपीए भी 0.82% से घटकर 0.75% पर आ गया है.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

No comments

Powered by Blogger.