Piramal Enterprises Q1 Results: मुनाफा बढ़ा और AUM में शानदार ग्रोथ, अब कंपनी ने किया फंड जुटाने का बड़ा एलान
Piramal Enterprises Share Price: मुनाफा बढ़ा और AUM में शानदार ग्रोथ, अब कंपनी ने किया फंड जुटाने का बड़ा एलान
Piramal Enterprises Share News:-
Pirmala Enterprises Limited (PEL) ने 30 जून 2025 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जून तिमाही के दौरान कंपनी ने रिटेल लेंडिंग कारोबार के दम पर शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी की कंसोलिडेटेड एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 22% की साल-दर-साल ग्रोथ देखने को मिली है. AUM 85,756 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. नतीजों के साथ ही कंपनी ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के जरिए 1,000 करोड़ जुटाने की मंजूरी मिलने के बारे में भी जानकारी दी है.
कंपनी ने बताया कि रिटेल AUM में सालाना आधार पर 37% की ग्रोथ दिखी है और कुल कंसोलिडेटेड AUM में इसका हिस्सा 80% तक है. होलसेल बिजनेस में भी मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला है.
Bank of India Q1 results: NII में गिरावट लेकिन मुनाफा 32% बढ़ा, एसेट क्वालिटी में सुधार
कैसे रहे Piramal Enterprises के Q1 नतीजे?
नतीजों पर नजर डालें तो जून तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 181 करोड़ रुपये से 52% की बढ़त के साथ 276 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. इस दौरान कंपनी की आय भी सालाना आधार पर 2,227 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,643 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है. ब्याज से आय की बात करें तो यह 733 करोड़ से बढ़कर 901 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है.
नतीजों से और क्या बड़े अपडेट्स मिले
कैसे रहे Piramal Enterprises के Q1 नतीजे?
नतीजों पर नजर डालें तो जून तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 181 करोड़ रुपये से 52% की बढ़त के साथ 276 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. इस दौरान कंपनी की आय भी सालाना आधार पर 2,227 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,643 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है. ब्याज से आय की बात करें तो यह 733 करोड़ से बढ़कर 901 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है.
नतीजों से और क्या बड़े अपडेट्स मिले
- AUM: कंसोलिडेटेड AUM सालाना आधार पर 22% तक बढ़ा. इसमें रिटेल AUM 37% रही.
- एसेट क्वालिटी: रिटेल में 90+ दिन की देरी 0.8% पर स्थिर. Wholesale 2.0 में कोई देरी नहीं.
- एफिशिएंसी: ग्रोथ बिजनेस का opex-to-AUM 55 बेसिस पॉइंट्स घटकर 3.9% हुआ.
- मर्जर: PEL-PFL मर्जर सितंबर 2025 तक पूरा होने की राह पर.
- लिक्विडिटी: 9,070 करोड़ रुपये की नकदी और तरल निवेश के साथ मजबूत स्थिति.
रिटेल लेंडिंग कारोबार कैसा रहा?
रिटेल लेंडिंग का AUM 69,005 करोड़ रुपये रहा, जिसमें हाउसिंग लोन और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) का हिस्सा 47,101 करोड़ रुपये था. कंपनी 26 राज्यों और 428 शहरों में 517 शाखाओं के माध्यम से काम करती है. पिरामल ने कई उत्पादों पर ध्यान देने की बात कही.
होलसेल बिजनेस पर क्या है अपडेट
Wholesale 2.0 का AUM 10,425 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 47% की सालाना ग्रोथ हुई. इसमें 74% रियल एस्टेट और 26% कॉरपोरेट मिड-मार्केट लोन (CMML) शामिल हैं. मजबूत अंडरराइटिंग के कारण भुगतान की दर ऊंची रही.
कंपनी का उधार 68,767 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 25% अधिक है. डेट-इक्विटी रेश्यो 2.5 गुना है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Post a Comment